प्रतापगढ़: BJP सांसद पिटाई मामले में CO लालगंज जगमोहन सिंह निलंबित
प्रतापगढ़। जिले में शनिवार को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पिटाई मामले में सीओ लालगंज जगमोहन सिंह पर गाज गिरी है। शासन ने जगमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दें कि सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें जारी हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगमलाल …
प्रतापगढ़। जिले में शनिवार को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पिटाई मामले में सीओ लालगंज जगमोहन सिंह पर गाज गिरी है। शासन ने जगमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें जारी हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगमलाल गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि दोपहर एक बजे वहां पहुंचना था, लेकिन वह देर से पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी रामपुरखास विधायक आराधना मिश्र (मोना) लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं।
समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इसी के ठीक पांच मिनट बाद सांसद संगमलाल गुप्ता पहुंचे तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इसी से माहौल गरमा गया और दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अगले ही पल समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर ब्लॉक पर तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी। बवाल की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। देरशाम एफआईआर की मांग को लेकर भाजपा सांसदों संगमलाल गुप्ता और विनोद सोनकर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ-वाराणसी हाईवे जाम कर दिया।
इसके बाद लालगंज कोतवाली में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, रामपुरखास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।