हरदोई: गरीब कल्याण मेले का हुआ आयोजन, क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारंभ

हरदोई। ब्लॉक परिसर में सरकार के निर्देश पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले में इण्डेन गैस, खाद्य और रसद ,समाज कल्याण, स्वास्थय, स्वच्छ भारत मिशन ,पशु चिक्तिसा लघु सिंचाई, सिंचाई विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के …
हरदोई। ब्लॉक परिसर में सरकार के निर्देश पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
मेले में इण्डेन गैस, खाद्य और रसद ,समाज कल्याण, स्वास्थय, स्वच्छ भारत मिशन ,पशु चिक्तिसा लघु सिंचाई, सिंचाई विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई। कृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की जानकारी दी गई। मेले में लगे स्टॉल पर कृषि यंत्र की प्रदर्शनी लगाकर सहायक उद्यान निरीक्षक अजय कुमार वर्मा ने किसानों को खेती में प्रयोग किए जाने यंत्रों की जानकारी देकर बताया गया कि इन यंत्रों की खरीद पर सरकार सब्सडी देती है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए काउंटर पर पेंशन सम्बन्धी आवेदन लिए गए। पशु पालन काउंटर पर पशुओं में बरसात के समय होने वाली बीमारी की जानकारी देकर दवा वितरित की गयी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लगाए गए काउंटर पर राशन कार्ड में संसोधन कराने के लिए भीड़ नज़र आई। स्वच्छ भारत मिशन के स्टाल पर खण्ड प्रेरक कमलेश व्दिवेदी ने बाताया कि 11 नए आवेदन कर्ता पहुंचे तो सभी दस्तावेज के साथ सचिव से मिलकर आवेदन करें।