रायबरेली: बारिश से धंसी पुलिया, गांवों का आवागमन हुआ बाधित

रायबरेली: बारिश से धंसी पुलिया, गांवों का आवागमन हुआ बाधित

रायबरेली। बरसात के कारण आम रास्ते की पुलिया धंस जाने से कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। जिससे कई गांवों का मार्ग संपर्क भी टूट गया है। क्षेत्र के चांदन का पुरवा मजरे सवैया राजे गांव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क की पुलिया धंसने से दर्जनों गांव का संपर्क …

रायबरेली। बरसात के कारण आम रास्ते की पुलिया धंस जाने से कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। जिससे कई गांवों का मार्ग संपर्क भी टूट गया है। क्षेत्र के चांदन का पुरवा मजरे सवैया राजे गांव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क की पुलिया धंसने से दर्जनों गांव का संपर्क पूरी तरीके से टूट गया है। लोग जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार इस मामले से अंजान बने हुए हैं।

लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ने वाले सड़क की जिसे 2 सालों पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कबीर चौराहा से आईटीआई कॉलेज होते हुए जमालपुर माफी नहर तक बनवाया गया था। इसी रास्ते पर चांदन का पुरवा गांव के तालाब के पास की पुलिया बीती रात हुई तेज बारिश में भरभरा कर सड़क सहित जमींदोज हो गई। जिससे आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया लोग जान को जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं।

बताते चलें कि पुलिया के दोनों तरफ तालाब है जिसकी गहराई लगभग 70 फीट के आस-पास होगी। जो इस समय पानी से पूरी तरीके से लबालब है। जरा सी चूक में बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इस सड़क से प्रतिदिन चार पहिया वाहन, ट्रक, मोटरसाइकिल, साइकिल से सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। सड़क की पुलिया धंसने से क्षेत्र के पूरे चांदन, नया पुरवा, जमालपुर, लोधन का पुरवा, हिसामपुर, मालिन का पुरवा, बीबीचक, सवैया राजे सहित दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरीके से बाधित है।

गांव निवासी बबलू, राजकुमार, देवनाथ, राकेश अग्रहरी, शशिकांत मौर्य, नीरज कुमार ने बताया कि जब एक हफ्ते पहले बारिश हुई थी। तभी सड़क का एक हिस्सा बैठ गया था। लेकिन बीती रात हुई बारिश में पुलिया पूरी तरीके से धंस गई जिससे आने जाने का मुख्य रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री