हल्द्वानी में कहां-कहां लगे हैं कूड़े के ढ़ेर, पता लगाने के लिए नगर निगम ने की ये व्यवस्था

हल्द्वानी, अमृत विचार। निगरानी के अभाव में शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायतों को कम करने के लिए नगर निगम के खाद्य एवं सफाई निरीक्षकों (एसएफआई) का कार्यालय वर्क कम किया जाएगा। इससे वे मोहल्लों में घूमकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले सकेंगे। प्रतिदिन एक बार निगरानी के लिए उनका सर्वे जरूरी किया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। निगरानी के अभाव में शहर में बढ़ती गंदगी की शिकायतों को कम करने के लिए नगर निगम के खाद्य एवं सफाई निरीक्षकों (एसएफआई) का कार्यालय वर्क कम किया जाएगा। इससे वे मोहल्लों में घूमकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले सकेंगे। प्रतिदिन एक बार निगरानी के लिए उनका सर्वे जरूरी किया गया है।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में दो सफाई निरीक्षक चतर सिंह व अमोल असवाल हैं। इन दोनों पर ही 60 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी है। ट्रंचिंग ग्राउंड, डोर टू डोर, स्वच्छता समिति के काम व सड़कों पर व डलावघर के कचरे को लेकर जिम्मेदारी है। इसके साथ ही कार्यालय स्तर पर कागजी काम व गाड़ियों में डीजल आदि को लेकर भी उन्हीं की जिम्मेदारी है।
ऑफिस वर्क अधिक होने के कारण अक्सर निरीक्षकों का क्षेत्र भ्रमण टल जाता है। निगरानी न होने से कर्मचारियों की लापरवाही पकड़में नहीं आती है और लोगों की शिकायतें भी कायम रह जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने निरीक्षकों का कार्यालय का काम कम करते हुए उनकी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था में और सुधार हो सकेगा।
छह और कूड़ा वाहन आएंगे निगम
शहर की सड़कों से कचरा उठाने के लिए नगर निगम को छह और कूड़ा वाहन मिलेंगे। उनका टेंडर जारी कर दिया गया है। एक महीने में ये गाड़ियां निगम पहुंच सकेंगी। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि अभी 14 वाहन हैं, इसमें टैक्टर, जेसीबी और लोडर शामिल है। इनमें कुछ लोडर काफी पुराने हैं। उनके खराब होने से काफी समस्या आ जाती है। छह नए वाहन आने से यह दिक्कत काफी कम हो सकेगी।