कानपुर: सरकार के सारे दावे साबित हुए खोखले, दूसरी डोज के लिए परेशान आम जंता

कानपुर: सरकार के सारे दावे साबित हुए खोखले, दूसरी डोज के लिए परेशान आम जंता

कानपुर। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान में रोजाना हजारों लोगों को वैक्सीन लगा रही है, लेकिन सरकारी आकड़ों को ही देखा जाए तो अब तक शहर की आधी आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा किये जा रहे दावों के मुताबिक दिसंबर तक शहर का हर एक व्यक्ति को वैक्सीन …

कानपुर। सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान में रोजाना हजारों लोगों को वैक्सीन लगा रही है, लेकिन सरकारी आकड़ों को ही देखा जाए तो अब तक शहर की आधी आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा किये जा रहे दावों के मुताबिक दिसंबर तक शहर का हर एक व्यक्ति को वैक्सीन लग जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कानपुर में 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान में 18 सितम्बर तक सिर्फ 1672721 लोगों को पहली डोज लगी है।

वहीं, दूसरी डोज के आकड़े तो और भी अधिक चौकाने वाले हैं। अब तक शहर में 18 सितम्बर तक सिर्फ 495143 लोगों को ही दूसरी डोज लगी है। इन आकड़ों के हिसाब से सरकार के सारे दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं। 70 लाख की आबादी वाले शहर में सिर्फ 495143 लोगों का ही वैक्सीनेशन पूरा हो पाया है। आपको बता दें कि दूसरी डोज के लिए शहर में लोगों को एक वैक्सीनेशन सेंटर से दूसरे में दौड़ लगानी पड़ रही है। इन स्थितियों से सरकार के वादें साफ-साफ खोखलें नजर आ रहे हैं।