बरेली: प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर एक और मौका

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एक और मौका दिया है। ऐसे छात्र जिनकी प्रयोगात्मक परीक्षाएं छूट गई थीं, उनकी परीक्षाएं 25 से 26 सितंबर तक असाइनमेंट के माध्यम से होंगी। महाविद्यालयों को असाइनमेंट के अंक अपलोड करने का भी समय दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एक और मौका दिया है। ऐसे छात्र जिनकी प्रयोगात्मक परीक्षाएं छूट गई थीं, उनकी परीक्षाएं 25 से 26 सितंबर तक असाइनमेंट के माध्यम से होंगी। महाविद्यालयों को असाइनमेंट के अंक अपलोड करने का भी समय दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी न होने से स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के रिजल्ट भी रुके हुए थे।
विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अगस्त में असाइनमेंट के माध्यम से करायी थीं। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी आयोजित हुई थीं। कई महाविद्यालयों में छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो सकीं तो कई छात्राओं की परीक्षाएं छूट गई थीं। इसकी वजह से रिजल्ट भी रुका था।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि समस्त स्नातक, परास्नातक, प्रोफेशनल, सम सेमेस्टर, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की आंतरिक, मौखिक, प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 सितंबर से करायी जाएंगी। महाविद्यालयों को 25 सितंबर से सुबह 9 बजे से 26 सितंबर शाम 5 बजे तक छात्रों को असाइनमेंट उपलब्ध कराने और असाइनमेंट जमा कराने होंगे।
27 सितंबर सुबह 10 बजे से 29 सितंबर रात 10 बजे तक महाविद्यालयों को असाइनमेंट का मूल्यांकन कर अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। जिन महाविद्यालयों में परीक्षाएं हो गई थीं लेकिन अंक अपलोड नहीं हुए थे, वह भी 22 सितंबर सुबह 10 बजे से 29 सितंबर रात 10 बजे तक अंक अपलोड करा सकेंगे।