रायबरेली: नैया नाला के पास बसे गांवों में जलभराव, ग्रामीण परेशान

रायबरेली: नैया नाला के पास बसे गांवों में जलभराव, ग्रामीण परेशान

रायबरेली। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते विकास खण्ड क्षेत्र के नैया नाला के पास बसे गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में पानी निकासी के लिए बने नैया नाला में जलकुम्भी फंसी होने से जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। बताते चले कि बीते दिनों …

रायबरेली। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते विकास खण्ड क्षेत्र के नैया नाला के पास बसे गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में पानी निकासी के लिए बने नैया नाला में जलकुम्भी फंसी होने से जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है।

बताते चले कि बीते दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के पुरासी ग्राम सभा के सुखलिया गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। वहीं आस-पास के गांवों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। बुधवार को ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सविता यादव को गांव की स्थिति से अवगत कराया।

मामले की जानकारी होने पर तहसीलदार अनिल पाठक ने गांव का जायजा लिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय ने बताया कि पुरासी व सुखलिया गांव को जाने वाले संर्पक मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे ग्रामीणों का मार्ग पर से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी की निकासी न होने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल भी जलमग्न हो गयी है। जिसका प्रमुख कारण ड्रेन की समय पर सफाई न किया जाना है।