पंजाब के नए सीएम चन्नी ने की कर्मचारियों से हड़ताल छोड़ काम पर लौटने की अपील

पंजाब के नए सीएम चन्नी ने की कर्मचारियों से हड़ताल छोड़ काम पर लौटने की अपील

चंडीगढ़। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने लंबे समय से सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि उन्हें कुछ समय की मोहलत चाहिये । आप सभी काम पर लौटें ,एक -एक करके उनके सभी मसले हल किये जायेंगे। चन्नी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये कहा ‘मैं …

चंडीगढ़। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने लंबे समय से सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि उन्हें कुछ समय की मोहलत चाहिये । आप सभी काम पर लौटें ,एक -एक करके उनके सभी मसले हल किये जायेंगे। चन्नी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये कहा ‘मैं कर्मचारियों का नुमाइंदा हूं और सारे कर्मचारियों से आग्रह करता हूं कि मुझे समय दो और हड़ताल छाेड़ काम पर लौटो ,आपसे सभी मसले हल होंगे ।

यदि हमें पंजाब को आगे लेकर जाना है तो मिलकर काम करना होगा वरना पंजाब हर क्षेत्र में पिछड़ जायेगा। आप मुझ पर भरोसा करकें तो देखिये । , उन्होेंने कहा कि आज ही सभी सचिवों को हिदायतें जारी कर दी जायेंगी कि आम आदमी की पहुंच मेरे तक हो । किसी को मुझ तक पहुंचने में परेशानी नहीं आने दी जायेगी ।

उन्होंने कहा ‘मैं आम लोगों की आवाज बनूंगा ।, चन्नी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है तथा पार्टी सुप्रीम। पार्टी की विचारधारा को अमल में लाकर राज चलायेंगे । देश की एकता अखंडता सर्वोपरि है तथा सीमावर्ती राज्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं तथा हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा । पार्टी के फैसले सरकार अमल में लायेगी । सरकार की प्राथमिकता राज्य में जात पात धर्म नहीं सभी को साथ लेकर चलना ,सांप्रदायिक सौहार्द कायम करना ,कानून व्यवस्था और शांति कायम रखना और सभी को न्याय दिलाना होगी।