बरेली: यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के पहले दिन 10वीं में 128 छात्र अनुपस्थित

बरेली: यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के पहले दिन 10वीं में 128 छात्र अनुपस्थित

बरेली। शनिवार से यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शुरू हुई। जिसमें कुल 1961 छात्रों को परीक्षा देनी थी। मगर पहले ही दिन 10वीं में करीब 128 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि दसवी के कुल 668 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। वहीं 12वीं में भी कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है। बोर्ड परीक्षा संतुष्ट नहीं …

बरेली। शनिवार से यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शुरू हुई। जिसमें कुल 1961 छात्रों को परीक्षा देनी थी। मगर पहले ही दिन 10वीं में करीब 128 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि दसवी के कुल 668 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। वहीं 12वीं में भी कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है।

बोर्ड परीक्षा संतुष्ट नहीं होने वालों ने किया था पंजीकरण
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट बिना परीक्षा के ही जारी कर दिया गया था। जिसकी वजह से तमाम छात्र-छात्राएं अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए बोर्ड ने इस बार इन्हें अंक सुधार परीक्षा का मौका दिया। इसके लिए जिले में कुल 17 केंद्र बनाए गए है। जिन पर कुल 1961 परीक्षार्थी परीक्षा देनी है।

डीआईओएस कार्यालय में बना कंट्रोल रूम
अंक सुधार परीक्षा के लिए जिला स्तर पर डीआईओएस कार्यालय पर भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र मौर्या है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर तो सभी केंद्रों की निगरानी हो ही रही है। साथ ही प्रदेश स्तर भी एक कंट्रोल बनाया गया है। वहां भी पूरे प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।

परीक्षा के लिए बने केंद्र
आदर्श निकेतन इंटर कालेज अटामांडा, सीएएस फरीदपुर, चंद्रशेखर आजाद गैनी, दरबारी लाल रिठौरा, इस्लामिया बरेली, राजकीय इंटर कालेज बरेली, जेपीएन नवाबगंज, लाजपत राय शेरगढ़, एमजीएम बहेड़ी, आरपी मीरगंज, राम भरोसे लाल देवचरा, जीजीआईसी बरेली, एसएस कन्या फरीदपुर, जीआईसी अगरास, जीआईसी रिछा, जीजीआईसी नवाबगंज, जीजीआईसी बहेड़ी।