बरेली: बीएससी व बीकाम तृतीय वर्ष के रिजल्ट जारी

बरेली: बीएससी व बीकाम तृतीय वर्ष के रिजल्ट जारी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएससी व बीकॉम तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया। करीब 32 हजार छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। जल्द ही बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष का भी रिजल्ट जारी …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएससी व बीकॉम तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया। करीब 32 हजार छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। जल्द ही बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

स्नातक अंतिम वर्ष के रिजल्ट आने के बाद परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जल्द ही महाविद्यालयों में परास्नातक में प्रवेश के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी होने वाले हैं। विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित इंजीनियरिंग व होटल मैनेजमेंट में प्रवेश के संबंध में दिशा-निर्देश वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। एमएससी, एलएलबी व अन्य पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 10 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन भी हो रहे हैं। महाविद्यालयों में संचालित एमए व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में अभी कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। इसकी वजह थी कि अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट ही नहीं आया था। रिजल्ट नहीं आने की वजह से छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

विश्वविद्यालय भी प्रवेश संबंधी निर्देश जारी नहीं कर पा रहा था। शुक्रवार शाम को बीएससी और बीकॉम अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट कॉलम में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। तृतीय वर्ष के अंकों के आधार पर ही छात्रों को द्वितीय वर्ष में अंक दिए गए हैं, क्योंकि तृतीय वर्ष के छात्रों की पिछली बार कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हुई थी।

स्नातक में प्रवेश का आंकड़ा पहुंचा डेढ़ लाख
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश का आंकड़ा लगभग डेढ़ लाख पहुंच चुका है। महाविद्यालयों में 20 सितंबर तक प्रवेश लिए जाएंगे। स्नातक की करीब पौने दो लाख सीटों पर प्रवेश हो रहे हैं। कई महाविद्यालयों ने अभी विश्वविद्यालय में डाटा नहीं भेजा है, इसकी वजह से भी सही संख्या अपडेट नहीं हो रही है।

अब तक करीब एक लाख 15 हजार छात्रों के प्रवेश के पंजीकरण का शुल्क भेजा गया है। 35 हजार छात्रों का डाटा अभी इसमें भी अपडेट होना है। अब तक स्नातक में सबसे ज्यादा बीए में 92 हजार और दूसरे नंबर पर बीएससी में 34 हजार छात्रों के प्रवेश हुए हैं। तीन दिनों में प्रवेश की स्थिति साफ हो जाएगी। इसके साथ ही परास्नातक में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रवेश की वजह से पढ़ाई पर पड़ेगा असर
समय पर प्रवेश न हो पाने की वजह से अभी तक महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैं। भविष्य में भी जल्द भौतिक कक्षाएं संचालित होने की उम्मीद कम दिख रही है, क्योंकि स्नातक में प्रवेश खत्म होने के बाद परास्नातक में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही 22 सितंबर से एलएलबी, व्यावसायिक व अन्य पाठ्यक्रमों की भी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।