लखनऊ: प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने योगी पहुंचे राजकीय बाल गृह, बच्चों को बांटे उपहार

लखनऊ। प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कल्याण विभाग के तहत पीपीपी मॉडल पर संचालित मोहान रोड स्थित राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात किया और उन्हें उपहार भेंट किया। वर्तमान में संस्था में 92 बालक व 52 बालिकायें आवासित हैं। संस्था की बालिका …
लखनऊ। प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कल्याण विभाग के तहत पीपीपी मॉडल पर संचालित मोहान रोड स्थित राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात किया और उन्हें उपहार भेंट किया।
वर्तमान में संस्था में 92 बालक व 52 बालिकायें आवासित हैं। संस्था की बालिका रागिनी ने मुख्यमंत्री को एकल पुष्प देकर स्वागत किया और देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की गई। इसके बाद बच्चों से संवाद किया और उन्हें आर्शीवचन दिया। साथ ही उपहार स्वरूप समस्त बच्चों को फलों की टोकरी, स्कूल बैग, किताबें, खिलौने और चॉकलेट इत्यादि वितरण किया।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया आदि सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।