कानपुर: 10 साल बाद टूटा रिकॉर्ड, 40MM दर्ज की गई बारिश

कानपुर: 10 साल बाद टूटा रिकॉर्ड, 40MM  दर्ज की गई बारिश

कानपुर। बीते 10 सालों में इतनी जबरदस्त बारिश कभी नहीं हुई जितनी 24 घंटों में देखने को मिली। शहर में करीब 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई हालांकि इस बारिश से किसानों को काफी फायदा मिला है, लेकिन अब अगर बारिश न रुकी तो किसानों को नुकसान होगा। यह जानकारी सीएसए के मौसम वैज्ञानिक सुनील …

कानपुर। बीते 10 सालों में इतनी जबरदस्त बारिश कभी नहीं हुई जितनी 24 घंटों में देखने को मिली। शहर में करीब 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई हालांकि इस बारिश से किसानों को काफी फायदा मिला है, लेकिन अब अगर बारिश न रुकी तो किसानों को नुकसान होगा। यह जानकारी सीएसए के मौसम वैज्ञानिक सुनील पांडेय ने दी है।

बीते 24 घंटे से जिस तरह रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे शहर में जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है। मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में हालात बेहद बिगड़ सकते थे। जूही पुल, शास्त्री नगर गल्ला मंडी, गोविंद नगर मार्केट, मोतीझील, वीआईपी रोड, कांशीराम हॉस्पिटल, गुरुतेग बहादुर चौराहा पर भी भीषण जलभराव हुआ। वहीं जलभराव को दूर करने को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कई इलाकों का दौरा किया। वहीं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जलभराव वाले एरिया में नजर रखी जा रही है।

सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील पांडे ने बताया मध्य उत्तर प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से लखनऊ, कानपुर, बरेली, आगरा, चित्रकूट मंडल जैसे एरिया में कहीं हल्की कहीं जोरदार बारिश हो रही है।

बारिश का यह सिलसिला अभी करीब 3 दिनों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। कहीं पर हल्की बारिश होगी तो कहीं पर जोरदार बारिश होगी। बीते 10 सालों में कभी इतनी बारिश नहीं हुई। सीएसए मौसम वैज्ञानिक में बताया बीते 24 घंटे में शहर में करीब 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।

ताजा समाचार

Kanpur: पनकी में बैटरी अपशिष्ट निस्तारण पर होगी कार्रवाई, इस इलाके में छूटी सीवर लाइन का काम कराने का निर्देश...
मुनाफावसूली से बाजार की सात दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम