बरेली: व्यापारी को गोली मारकर फरार हुए पप्पू गिरधारी के भतीजे

बरेली, अमृत विचार। व्यापारी को गोली मारने के बाद पप्पू गिरधारी के दोनों भतीजे उत्तराखंड फरार हो गए हैं। उनकी लोकेशन ट्रैस कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले इसलिए उन्होंने अपने मोबाइल मौके पर ही बंद कर दिए थे। घटना के बाद से ही पुलिस की टीमे आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही …
बरेली, अमृत विचार। व्यापारी को गोली मारने के बाद पप्पू गिरधारी के दोनों भतीजे उत्तराखंड फरार हो गए हैं। उनकी लोकेशन ट्रैस कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले इसलिए उन्होंने अपने मोबाइल मौके पर ही बंद कर दिए थे। घटना के बाद से ही पुलिस की टीमे आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। हालांकि रात तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
बारादरी के सैनिक कॉलोनी गली नंबर 6 के रहने वाले अनुराग सिंह उर्फ मनी की घर में ही बांके बिहारी प्लाईवुड शॉप है। अनुराग के पिता मुनीष कुमार ने बताया कि जोगी नवादा निवासी पप्पू गिरधारी के भतीजे टिंकू राठौर और सौरभ राठौर ने उनकी दुकान से जून से जुलाई 2020 के बीच करीब एक लाख का प्लाईवुड का सामान खरीदा था। जिसमें करीब 10 हजार रुपये नगद जमा कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने धीरे धीरे कुछ रुपये लौटा दिया लेकिन 50 हजार रुपये बकाया था। उसे लेने के लिए जब बुधवार की शाम अनुराग टिंकू के घर पहुंचा तो आरोपी और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके गोली मार दी।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर दोनों भाईयों समेत चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की टीमें आरोपी भाईयों को तलाश रहीं है। बताया जाता है कि वह लोग उत्तराखंड में भाग गए हैं। मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है।
जांच में खुल सकता है नेता के बेटे का नाम
पुलिस ने दो भाईयों समेत दो अज्ञात लोगों के नाम पर रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जाता है कि मौके पर एक नेता का बेटा भी मौजूद था। पुलिस अब लोकेशन निकालकर यह जांच करेगी कि मौके पर कौन कौन था। लोकेशन में यदि नेता के बेटे की उपस्थित मिलती है जो उसका नाम भी रिपोर्ट में खोला जा सकता है।
अकेला था तो पीट लिया, दोस्त होते तो पीट देता
गोली लगने से घायल अनुराग ने पुलिस को बताया कि वह मौके पर अकेला था। इसलिए उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसपर गोली चलाई गई। लेकिन उसके साथ उसके दोस्त होते तो वह उन्हें पीट देता। इस तरह से घायल न होता।
पीठ में नहीं लगी गोली
पुलिस जांच में पता चला है कि अनुराग के सिर्फ सिर में चोट लगी है। वह गोली की चोट है या डंडे की इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन रात में उसकी पीठ में गोली लगने की बात सामने आई थी। उसकी पीठ में कोई गोली नहीं लगी है। सिर के अलावा उसके कोई चोट या जख्म नहीं है।
पुलिस की टीमें आरोपियों को तलाश कर रही है। उनके मोबाइल बंद है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी अभी उत्तराखंड में बताए जा रहे हैं। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी