अल्मोड़ा: जनसमस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण -रेखा आर्या

अल्मोड़ा: जनसमस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण -रेखा आर्या

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार गंभीर है। हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके, इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार हर व्यक्ति के घर तक पहुंच सके, इसके लिए भी हरसंभव कोशिश की जा रही है। यह बात सोमेश्वर के खेल मैदान …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार गंभीर है। हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके, इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार हर व्यक्ति के घर तक पहुंच सके, इसके लिए भी हरसंभव कोशिश की जा रही है।

यह बात सोमेश्वर के खेल मैदान में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर को संबोधित करते हुए बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कही। उन्होंने कहा, सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं स्वीकृत कर जनता तक उनका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। जिसका लाभ आज समाज के हर पंक्ति में खड़ा व्यक्ति उठा रहा है। सांसद अजय टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों की घोषणा कर उन्हें अमलीजामा पहनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने लोगों से उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, पेंशन योजना, फसल बीमा योजना, वातसल्य योजना समेत अन्य अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। शिविर के दौरान 119 समस्याएं दर्ज की गई। 72 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। 69 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। जबकि विधवा पेंशन के पांच, वृद्धावस्था के दो, दिव्यांग पेंशन के दो फार्म भरे गए और 16 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए।

सांसद अजय टम्टा ने दो पावर विडर, एक जल पंप, पांच लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट व दो को वीएल स्याही लौह हल वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्या पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस मौके पर सीडीओ नवनीत पांडे, महेश नयाल, खड़क सिंह नेगी, देवेंद्र नयाल, राजेंद्र कैड़ा, भुवन जोशी, दीपक आर्या आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।