रामपुर: परिवहन मंत्री के आने की सूचना पर मुरादाबाद चौराहे पर पहुंचे किसान, किया हंगामा

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। मसवासी नगर पंचायत में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने को उप्र सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के आगमन की सूचना पर किसानों ने विरोध जताया। तमाम किसान काले झंडे लेकर मुरादाबाद तिराहे पर एकत्र हो गए। आक्रोशित किसान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। किसानों ने कहा कि …
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। मसवासी नगर पंचायत में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने को उप्र सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के आगमन की सूचना पर किसानों ने विरोध जताया। तमाम किसान काले झंडे लेकर मुरादाबाद तिराहे पर एकत्र हो गए।
आक्रोशित किसान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक भाजपा और भाजपा के मंत्रियों का विरोध जारी रहेगा। किसानों ने भाजपा हाय-हाय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाय-हाय के नारे लगाए। इस दौरान सूचना मिलते ही स्वार सीओ धर्म सिंह मार्शल, स्वार कोतवाल, घड़ियाल पुलिस एवं मसवासी पुलिस मौके पर एकत्र हो गई।
पुलिस ने किसी तरह किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने भाजपा के अन्य नेताओं को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जारी रखा। इस बीच भाजपा के प्रबुद्ध कार्यक्रम सम्मेलन में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया तो नहीं पहुंचे, लेकिन बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता काशीपुर रूट से वाया सुल्तानपुर पट्टी होकर मसवासी पहुंचे। उन्होंने प्रबुद्ध कार्यकर्ता सम्मेलन की कमान संभाली। लेकिन किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।