हल्द्वानी: शहर में ही चालान काटेगी सीपीयू, पढ़िए पूरी खबर

हल्द्वानी: शहर में ही चालान काटेगी सीपीयू, पढ़िए पूरी खबर

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य शहर को छोड़कर बाइपास और लिंक मार्गों में वाहन चालकों के चालान काटने की शिकायतों को देखते हुए डीआईजी ने सीपीयू का दायरा तय किया है। उन्होंने साफ किया कि सीपीयू शहर के भीतर ही अपराध और यातायात नियंत्रण का काम करेगी। सीपीयू को गलियों में जाकर चालान की इजाजत नहीं …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्य शहर को छोड़कर बाइपास और लिंक मार्गों में वाहन चालकों के चालान काटने की शिकायतों को देखते हुए डीआईजी ने सीपीयू का दायरा तय किया है। उन्होंने साफ किया कि सीपीयू शहर के भीतर ही अपराध और यातायात नियंत्रण का काम करेगी। सीपीयू को गलियों में जाकर चालान की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

सोमवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन के सभागार में अधीनस्थों के साथ सीपीयू, यातायात पुलिस और ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक के बाद कुमाऊं के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने यह निर्णय लिया। साफ किया कि सीपीयू मुख्य शहर में ही काम करेगी। बाइपास और लिंक मार्गो पर चेकिंग नहीं करेगी। इसके साथ ही तय हुआ कि एक स्थान पर किसी अपराध के लिए चालान होने के बाद दूसरे स्थान पर उसी अपराध के लिए चालान नहीं काटा जाएगा।

चालान में अधिक से अधिक आरोप लगाकर बेवजह परेशान करने के मामले में डीआईजी ने अधीनस्थों से कहा कि चालान के वक्त नरमी से पेश आएं। ओवरलोडिंग पर कार्रवाई को देखते हुए ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने काठगोदाम में धर्मकांटा लगाने की मांग की। डीआईजी ने यातायात पुलिस के अधिकारियों को मंडी से समन्वय कर जल्द से जल्द धर्मकांटा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन संयुक्त मोर्चा से चालकों को नियमानुसार वाहन चलाने की अपील करने को कहा।

वसूली हो तो करें शिकायत
हल्द्वानी। ट्रक चालकों से वसूली की शिकायत को देखते हुए डीआईजी ने कहा कि कोई भी रिश्वत मांगता है तो उन्हें सूचना दें। पुलिस कर्मियों के आचरण की शिकायत उनके मोबाइल नंबर 7500016666 या फिर 112 पर की जा सकती है।

बैठक में ये रहे मौजूद
एसपी यातायात डॉ हरीश वर्मा, एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र, ऊधमसिंहनगर के एसपी मिथलेश कुमार, लालकुआं सीओ प्रमोद कुमार शाह, हल्द्वानी के शांतनु पाराशर, यातायात निरीक्षक राकेश मेहरा, ऊधमसिंहनगर के यातायात निरीक्षक विजय विक्रम और नरेंद्र सिंह मेहरा, सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा के साथ ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार नेगी, ललित रौतेला, दयाकिशन सती, गोविंद सिंह मेहरा, दीपक उपाध्याय।

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...