कोर्ट के आदेश के बाद लोजपा सांसद प्रिंस पासवान पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

कोर्ट के आदेश के बाद लोजपा सांसद प्रिंस पासवान पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान पर दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि अदालत का आदेश बृहस्पतिवार को आया था और हमने …

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान पर दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि अदालत का आदेश बृहस्पतिवार को आया था और हमने संबंधित धाराओं में कनाट प्लेस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। प्रिंस, बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं। सांसद प्रिंस राज चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं।

गौरतलब है कि तीन महीने पहले पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद रेप की धाराओं के तहत सांसद प्रिंस राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

यह भी पढ़े-

Himachal Pradesh में ‘पॉलिटिक्स’ शुरू, CM जयराम ठाकुर को बुलाया गया दिल्ली

 

ताजा समाचार

गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी
पंजाब: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
08 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी आजादी की लौ जलाने वाले मंगल पांडे को फांसी