कोर्ट के आदेश के बाद लोजपा सांसद प्रिंस पासवान पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान पर दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि अदालत का आदेश बृहस्पतिवार को आया था और हमने …
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान पर दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि अदालत का आदेश बृहस्पतिवार को आया था और हमने संबंधित धाराओं में कनाट प्लेस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। प्रिंस, बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं। सांसद प्रिंस राज चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं।
गौरतलब है कि तीन महीने पहले पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद रेप की धाराओं के तहत सांसद प्रिंस राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
यह भी पढ़े-
Himachal Pradesh में ‘पॉलिटिक्स’ शुरू, CM जयराम ठाकुर को बुलाया गया दिल्ली