रामपुर: खनन के ओवरलोड वाहन रोकने पर खनन माफिया का राजस्व टीम पर हमला, वाहन तोड़ा

रामपुर: खनन के ओवरलोड वाहन रोकने पर खनन माफिया का राजस्व टीम पर हमला, वाहन तोड़ा

रामपुर, अमृत विचार। अल सुबह अवैध खनन के ट्रकों को पीछा करके रोकने पर राजस्व टीम पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया। नायब तहसीलदार और सुरक्षा कर्मियों पर खनन से लदे ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। इस मामले में चंडीगढ़ और अन्य स्थानों के नंबरों की गाड़ियों में सवार खनन माफिया और उनके …

रामपुर, अमृत विचार। अल सुबह अवैध खनन के ट्रकों को पीछा करके रोकने पर राजस्व टीम पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया। नायब तहसीलदार और सुरक्षा कर्मियों पर खनन से लदे ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। इस मामले में चंडीगढ़ और अन्य स्थानों के नंबरों की गाड़ियों में सवार खनन माफिया और उनके फिल्डरों के खिलाफ गंज थाने में नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिले में कोसी नदी में अवैध खनन एक बार फिर प्रशासन और पुलिस की मुसीबत बनता जा रहा है। कोसी नदी में खनन विभाग अवैध खनन को रोक नहीं पा रहा है। खनन रोकने और ओवरलोडिंग ट्रकों को चेक करने को बनाई गई राजस्व टीम नायब तहसीलदार एसपी सरोज सुबह तड़के सुरक्षा कर्मियों के साथ खौद से जौहर अस्पताल की ओर आ रहे थे। ओवरलोड गाड़ियां दिखाई दीं।

टीम ने इनका पीछा किया तो यह अस्पताल से दाएं तरफ भागते हुए महिला थाने से बाएं तरफ मुड़कर गवर्नमेंट प्रेस की तरफ कुछ गाड़ियां मुड़ गईं। एक ओवरलोड गाड़ी धर्म कांटे के पीछे छुप गई राजस्व टीम आगे बढ़कर वापस मुड़ी, तो सामने से दो मोटरसाइकिल एक बोलेरो दो सेंट्रो गाड़ियां मेरे वाहन के सामने आ गए। सड़क को कवर कर लिया जिससे टीम की गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। तभी धर्म कांटे के पीछे रेत से भरे वाहन को छिपा दिया। बाद में वह वाहन को लेकर भगाने लगा।

बोलेरो में एक व्यक्ति जो वाहन चला रहा था, लहराते हुए सरकारी गाड़ी के पीछे भाग गया। दो मोटरसाइकिल भाग रहे ट्रक को कवर करते हुए निकल गईं। ओवरलोड ट्रक की नंबर प्लेट काले रंग से पुती हुई थी। जिससे वाहन नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था। दोनों कारों में सवार खनन माफिया ने छिपी गाड़ी को भगा दिया। मेरी गाड़ी के आगे पीछे लहराते हुए कभी धीमी गति से तो कभी तेज गति से चलाते रहे। आगे बढ़ने नहीं दिया। सुरक्षाकर्मी उतरे तो एक वाहन बेक गेयर डालते हुए मेरी गाड़ी में ठोंक दिया। जिससे सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी टीम बाल बाल बच गई।

तुरंत मौके पर बुलाई गई पुलिस, माफिया फरार
नायब तहसीलदार ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि माफिया दोनों वाहन सड़क कवर करते हुए बिलासपुर गेट की तरफ चलते रहे और ललकार से रहे स्थिति को भागते हुए मेरे द्वारा सुरक्षाकर्मी को वाहन में वापस बुला लिया। एसएचओ सिविल लाइन को सूचना देकर बुलाया गया। टीम की गाड़ी को संगठित गिरोह बंद खनन माफिया ने आगे बढ़ने से रोके रखा। तब तक वैध खनन की गाड़ियां भगाने का समय मिल गया। बाद में पुलिस ने भी पहुंचकर सर्च की आरोपी भाग गए।

किसकी हैं खनन में शामिल सेंट्रो कार
अवैध खनन कराने में शामिल एक सेंट्रो गाड़ी जिसका नंबर सीएच 03 आर 1034 में 4 व्यक्ति सवार थे। दूसरी सेंट्रो गाड़ी यूपी 81बी 0 983 तीन व्यक्ति सवार थे। दोनों गाड़ियों ने 20 मिनट से अधिक समय तक सरकारी गाड़ी को कवर किए रहीं, पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसकी हैं। ओवरलोड खनन की गाड़ियां भगाने में इनकी भूमिका संदिग्ध है।

पुलिस को देखकर भागे माफिया, कार बरामद
पुलिस के मुताबिक तहसील गेट के सामने ओवर ब्रिज पर गाड़ी नंबर यूपी 81 वी 983 देखी राजस्व टीम ने देखी। जिसकी जानकारी थाना गंज व सिविल लाइन पर दी गई। तहसील सुरक्षाकर्मी उक्त वाहन को पकड़ने का गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार तीन व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए। गाड़ी के अंदर मोबाइल फोन बरामद हुआ। फोन में राजस्व टीम की गाड़ी का फोटो आया। साथ ही कई प्रवर्तन कार्य में संलग्न अधिकारियों की गाड़ियों की वीडियो क्लिप पाई गईं। फोटो गैलरी में 2 सितंबर वाहन संख्या यूपी 93 एटी 8681 का भी फोटो पाया गया जिसमें सैजनी नान कार मार्ग पर पलट दिया था।

राजस्व टीम को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया था ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। कई ओवरलोड ट्रक के फोटो पाए गए। चार गाड़ी कवर कर रही थीं की फोटो पाई गईं। एक दो पहिया वाहन की भी फोटो पाई गई। रात्रि में फिल्डिंग करते कई बार देखी गई हैं। तहसील के सामने ओवरब्रिज के कई सेल्फी वह वीडियो क्लिप पाई गई। तहसील परिसर को कवर करते हुए मोबाइल में आधार कार्ड का पैन कार्ड की छाया प्रति पाई गई। जिसमें व्यक्ति का नाम शनव्वर निवासी सोनकपुर समोदिया पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खनन माफिया का मकसद राजस्व टीम को जनहानि पहुंचाना रहा होगा। टीम ने जैसे तैसे अपने विवेक से अपनी जान बचाई। इस मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। एफआईआर दर्ज करा दी गईहै। – एसपी सरोज, नायब तहसीलदार, खनन टीम प्रभारी

यह भी पढ़ें-

बरेली: हादसे में नहीं गई थी महफूज की जान, हत्या की गई थी