हल्द्वानी: चालक और साथी ने दो महिलाओं को ठगा

हल्द्वानी: चालक और साथी ने दो महिलाओं को ठगा

हल्द्वानी, अमृत विचार। चालक समेत दो युवकों ने यात्रा के दौरान दो महिलाओं को ठग लिया। युवकों ने चेकिंग के झांसे में महिलाओं के मंगलसूत्र उतरवाकर लिफाफे में रखवा लिया। बाद में खोलकर देखा तो लिफाफे में कंकड़ मिले। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है। दुर्गा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चालक समेत दो युवकों ने यात्रा के दौरान दो महिलाओं को ठग लिया। युवकों ने चेकिंग के झांसे में महिलाओं के मंगलसूत्र उतरवाकर लिफाफे में रखवा लिया। बाद में खोलकर देखा तो लिफाफे में कंकड़ मिले। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी कमल पांडे ने वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कमल ने बताया कि उनकी मां भगवती व बुआ कमला तीन सितंबर की रात लगभग नौ बजे नैनीताल रोड पर डोमिनोज पिज्जा के पास सुयालबाड़ी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और कहा कि उनकी बैंक की गाड़ी है और वह भी बैंक के काम से सुयालबाड़ी जा रहे हैं। उनकी बातों में आकर दोनों महिलाएं कार में बैठ गईं।

रास्ते में दोनों युवकों ने महिलाओं को चेकिंग में फंसने और देर होने का झांसा देकर सोने के मंगलसूत्र उतरवा लिए। महिलाओं ने भी मंगलसूत्र अलग-अलग लिफाफे में डाल दिए। इसके बाद युवकों के कहे अनुसार महिलाओं ने लिफाफे अपने बैग में छुपा दिए। महिलाओं ने घर पहुंचकर लिफाफा खोला तो उसमें मंगलसूत्र के बजाए कंकड़ पत्थर निकले। दरअसल मंगलसूत्र उतारकर लिफाफे में रखने के दौरान शातिरों ने इसे बदल दिया था। इसके बाद उन्हें ठगे जाने का पता चला और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।