रायबरेली: महराजगंज में BJP ने किया प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन, कम भीड़ देख भड़के कानून मंत्री

महराजगंज (रायबरेली)। जिले में बुधवार को भाजपा की ओर से ब्लाक सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अव्यवस्था और कम भीड़ से जिले में भाजपा के जिम्मेदारों की सच्चाई खुलकर सामने आई। यहां, सत्ता दल होने बाद भी सम्मेलन में फ्रंटल संगठन जैसी भी भीड़ नहीं दिखी। यहीं कारण रहा कि …
महराजगंज (रायबरेली)। जिले में बुधवार को भाजपा की ओर से ब्लाक सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अव्यवस्था और कम भीड़ से जिले में भाजपा के जिम्मेदारों की सच्चाई खुलकर सामने आई। यहां, सत्ता दल होने बाद भी सम्मेलन में फ्रंटल संगठन जैसी भी भीड़ नहीं दिखी। यहीं कारण रहा कि आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अव्यवस्था और लोगों की पर्याप्त मौजूदगी नहीं होने से नाखुश होकर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाया।
वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक को जब मौके पर मात्र 15-20 लोग ही नजर आए तो वह बिफर पड़े। प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाद भी इतने कम लोगों को देख कानून मंत्री ने पदाधिकारियों को फटकार लगाई। यहीं नहीं क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत और जिला अध्यक्ष रामदेव पाल भी देर से पहुंचे। जैसे-तैसे शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा की पूर्ववर्ती सरकारों में विकास के दोहरे मापदंड के तहत प्रदेश के दो चार जिले वीआईपी हुआ करते थे। लेकिन योगी सरकार में सभी 75 जिलों को एक जैसी सुविधाएं दी जा रही।
इसके अलवा महिला अपराधों में सजा दिलाने के लिए 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध पर काबू पाते हुए एनकाउंटर, गिरफ्तारी, एनएसए, सहित एंटी रोमियों में जेल भेज भय मुक्त समाज की स्थापना की गई है। जिसके चलते दूसरी सरकारों में दंगा प्रदेश कहलाने वाला उत्तर प्रदेश भाजपा की साढ़े चार साल की प्रदेश सरकार में अपराध मुक्त प्रदेश कहला रहा है। इस दौरान विधायक रामनरेश रावत, शिवगढ़ प्रमुख हनुमंत प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।