बरेली: दो दिन भी बंदी नहीं रख सका यातायात विभाग, लाल फाटक पर फिर जाम

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या रोकने के लिए सख्ती कर सिर्फ दो पहिया वाहनों के निकलने के इंतजाम किए थे। सोमवार को तो बंद रखा गया लेकिन दूसरे दिन फिर से बंदी की धज्जियां उड़ गईं। बंद रास्ते पर ऑटो रिक्शा और भारी वाहन भी धड़ल्ले से दौड़े। …
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या रोकने के लिए सख्ती कर सिर्फ दो पहिया वाहनों के निकलने के इंतजाम किए थे। सोमवार को तो बंद रखा गया लेकिन दूसरे दिन फिर से बंदी की धज्जियां उड़ गईं। बंद रास्ते पर ऑटो रिक्शा और भारी वाहन भी धड़ल्ले से दौड़े। वहीं यातायात पुलिस कर्मी और सड़क पर लगे बैरिकेड्स भी वाहनों को नहीं रोक सके।
लाल फाटक पर पुल निर्माण कार्य के चलते होने वाले रूट डायवर्जन की जमकर धज्जियां उड़ रही थीं। जिसके बाद सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। बुखारा मोड़ से लेकर कैंट मार्ग पर भी पत्थर के बैरिकेड्स लगाकर ऑटो रिक्शा चालक व कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों के लिए भी यह रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार को दोबारा वाहन चालकों की ही मनमानी लाल फाटक रोड पर दिखाई दी।
असल में मंगलवार को बुखारा मोड पर लगे एक तरफ के बैरिकेड्स को हटा दिया गया। जिसके बाद से ऑटो रिक्शा व कार समेत कई बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से होने लगी। वहीं रूट डायवर्ट होने और बैरिकेड्स लगे होने के बाद भी मौके पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी भी वाहनों को निकलने से नहीं रोक सके।
वहीं दूसरी तरफ कैंट रोड पर लगे पत्थर के बौरिकेड्स भी अपनी जगह से हटा दिए गए। वहीं एक बार फिर निर्माधीन पुल के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या पैदा हो गई है।