टनकपुर: ब्रह्मदेव से टनकपुर पहुंचे नेपाली नागरिक, नेपाल पुलिस ने भारतीयों को रोका

टनकपुर, अमृत विचार। मंगलवासर को भले ही चम्पावत जिला प्रशासन के निर्देशन पर टनकपुर बैराज से दोनों देशों के लिए आवाजाही शुरू कर दी, लेकिन अभी भी पड़ोसी देश नेपाल से भारतीयों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। इधर नेपाल के कंचनपुर जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से मंगलवार को एक और जहां नेपाल …
टनकपुर, अमृत विचार। मंगलवासर को भले ही चम्पावत जिला प्रशासन के निर्देशन पर टनकपुर बैराज से दोनों देशों के लिए आवाजाही शुरू कर दी, लेकिन अभी भी पड़ोसी देश नेपाल से भारतीयों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। इधर नेपाल के कंचनपुर जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से मंगलवार को एक और जहां नेपाल के नागरिकों को टनकपुर आने की अनुमति दी गई, वहीं ब्रह्मदेव मंडी पुलिस प्रशासन ने भारतीयों को नेपाल में आने की अनुमति प्रदान नहीं की गई।
चम्पावत प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिकों को नेपाल के ब्रह्मदेव मंडी तक जाने और नेपाली नागरिकों को टनकपुर तक आने की इजाजत दी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के बैराज में देरी से पहुंचने और एसएसबी को प्रशासन के निर्णय की जानकारी न होने के कारण नेपाली नागरिकों को टनकपुर आने से रोक दिया गया था।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमएस डॉ एचएस हियांकी के नेतृत्व में सुबह नौ बजे ही बैराज पहुंच गई। टीम में शामिल आशा वर्कर सीता देवी और माया देवी ने बह्मदेव से टनकपुर की ओर आ रहे नेपालियों की थर्मल स्क्रीनिंग की और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र चैक किया। प्रशासन के निर्देश पर एसएसबी जवानों ने भी कोविड नियमावली का पालन करने वाले नेपाली नागरिकों को प्रवेश की अनुमति दे दी। लेकिन टनकपुर से बह्मदेव जा रहे भारतीय नागरिकों को ब्रह्मदेव चौकी में तैनात नेपाल पुलिस के जवानों ने रोक दिया।
नेपाल पुलिस के इंसपेक्टर नीरक शाही ने बताया कि अभी कंचनपुर के सीडीओ राम प्रसाद पांडे की ओर से उन्हें इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिले हैं। जब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिल जाते भारतीय नागरिकों को ब्रह्मदेव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मंगलवार को ब्रह्मदेव से 36 नेपाली नागरिक टनकपुर पहुंचे और खरीदारी के बाद वापस चले गए। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सुबह नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। इधर नेपाल के लिए आवाजाही न होने से ब्रह्मदेव मंडी के व्यापारियों में निराशा देखने को मिली। जिससे एक और यहां के बाजार में खासा सन्नाटा पसरा रहा वही लोग मायूस भी दिखे।
वर्जन-प्रशासन ने भारतीय नागरिकों को नेपाल के बह्मदेव तक जाने और ब्रह्मदेव नेपाल के लोगों को टनकपुर तक आने की अनुमति दी है। एक दूसरे की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की कोविड की जांच की जा रही है। आवाजाही करने वालों को कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। मंगलवार को कई नेपाली नागरिक टनकपुर पहुंचे। लेकिन नेपाल प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिकों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इस संबंध में शीघ्र नेपाल के कंचनपुर प्रशासन से वार्ता की जाएगी।
-हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम टनकपुर