बरेली: टिफिन व्यापारी केस के मामले में पुलिस ने वादी बनकर की हत्या की रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। टिफिन व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझाकर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कभी हादसा तो कभी हत्या की तरफ इशारा कर रही है। पुलिस ने व्यापारी की मौत का राज खोलने के लिए वादी बनकर उसकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजेंद्रनगर के …
बरेली, अमृत विचार। टिफिन व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझाकर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कभी हादसा तो कभी हत्या की तरफ इशारा कर रही है। पुलिस ने व्यापारी की मौत का राज खोलने के लिए वादी बनकर उसकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्रनगर के रहने वाले मनोज मिश्रा टिफिन सप्लाई का काम करते थे। गुरुवार की रात वह घर में अकेले थे। उनकी पत्नी सुनीता मिश्रा बेटे के साथ अपने मायके गई हुई थी। रात में मनोज टिफिन बांटकर वापस घर आए और उसके बाद सोने चले गए। रात में किसी समय शॉर्ट सर्किट से उनके कमरे में आग लग गई। इससे उनका बिस्तर और उसके पास में रखा सामान जल गया। वह भी आग की चपेट में आ गए और जलने और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मनोज मिश्रा की मौत हत्या की तरफ इशारा कर रही है। उसका ट्रैकिया टूटा हुआ था।
पुलिस ने दो दिन तक परिवार की ओर से तहरीर का इंतजार किया लेकिन जब उन्होंने कोई शिकायत नहीं की तो पुलिस ने खुद वादी बनकर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सच समाने आ जाएगा।