बाराबंकी: पंचायत सहायक भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का मामला उजागर, मामले में युवक की प्रधान ने की पिटाई

बाराबंकी। पंचायत सहायक भर्ती को लेकर आयोजित बैठक में प्रधान के भतीजे द्वारा लगाए गए फर्जी दस्तावेजों का दूसरे अभ्यर्थी द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद प्रधान के भतीजे का आवेदन निरस्त किया गया। इससे नाराज प्रधान और उनके भाई-भतीजे ने मिलकर शिकायत करने वाले अभ्यर्थी को गालियां देकर मारा पीटा। इसकी शिकायत पीड़ित अभ्यर्थी …
बाराबंकी। पंचायत सहायक भर्ती को लेकर आयोजित बैठक में प्रधान के भतीजे द्वारा लगाए गए फर्जी दस्तावेजों का दूसरे अभ्यर्थी द्वारा विरोध किया गया। जिसके बाद प्रधान के भतीजे का आवेदन निरस्त किया गया। इससे नाराज प्रधान और उनके भाई-भतीजे ने मिलकर शिकायत करने वाले अभ्यर्थी को गालियां देकर मारा पीटा। इसकी शिकायत पीड़ित अभ्यर्थी ने मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों को भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला विकासखंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत खलसापुर का है। बताते चलें कि इस ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की भर्ती को लेकर 2 सितंबर को मकसूदपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पंचायत सहायक पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बैठक में ही प्रधान के बड़े भाई के पुत्र के दस्तावेजों में फर्जी मार्कशीट लगाए जाने का मुद्दा उठाते हुए अभ्यर्थी रवि कुमार ने विरोध किया जिससे नाराज प्रधान और उनके परिजनों ने उसे गालियां देते हुए दौड़ा कर मारपीट की। रवि कुमार के विरोध करने पर प्रधान के भतीजे का आवेदन निरस्त किया गया।