बरेली: नवनीत सहगल के निर्देश पर 183 नोडल अधिकारी तैनात किए

बरेली: नवनीत सहगल के निर्देश पर 183 नोडल अधिकारी तैनात किए

बरेली, अमृत विचार। नोडल अधिकारी बनने के बाद शनिवार को अपर मुख्य सचिव सूचना, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एव निर्यात प्रोत्साहन डॉ नवनीत सहगल ने डेंगू और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभियान सफल बनाने के दृष्टिगत पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षण/नोडल अधिकारी नामित …

बरेली, अमृत विचार। नोडल अधिकारी बनने के बाद शनिवार को अपर मुख्य सचिव सूचना, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एव निर्यात प्रोत्साहन डॉ नवनीत सहगल ने डेंगू और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभियान सफल बनाने के दृष्टिगत पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षण/नोडल अधिकारी नामित किए हैं जो अग्रेत्तर आदेशों तक प्रतिदिन अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर निर्धारित कार्यवाही करें। प्रगति रिपोर्ट के साथ स्थल के फोटोग्राफ संबंधित अधिकारियों को भेजें।

नवनीत सहगल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से नगर निगम, नगर पालिका आदि के साथ समन्वय स्थापित कर सक्रिय भूमिका निभाएं। अपर मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में नगर निगम क्षेत्र में 20 नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 19 नोडल अधिकारी तथा न्याय पंचायत स्तरीय क्षेत्र में 144 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

नोडल अधिकारियों के कार्य के सत्यापन के लिए नगर निगम में 20 पर्यवेक्षण अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 19 एवं न्याय पंचायत स्तर पर 144 पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किए हैं। बता दें कि नवनीत सहगल ने कोविड काल की दूसरी लहर से जनपद के लोगों को बचाने के लिए भी बरेली की कमान संभाली थी। कोविड फैलने के दौरान भी उन्होंने बरेली की स्थिति पर बराबर नजर रखते हुए अधिकारियों को गाइड किया था।

फॉगिंग, एंटीलार्वा कीटनाशक के छिड़काव का निरीक्षण किया
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के निर्देशों के क्रम में शनिवार शाम को मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान, फॉगिंग, एंटीलार्वा कीटनाशक के छिड़काव का डॉ अशोक कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ निरीक्षण किया।

गांधी उद्यान मुख्य मार्ग से होते हुए श्यामगंज ओवरब्रिज और इंदिरा नगर वार्ड एवं मलिन बस्ती का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार दुबे, महेंद्र प्रताप सिंह राठौर, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे। पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना की देखरेख में पुलिया की सफाई का कार्य कराया गया। निरीक्षण के दौरान देखा कि मुख्य मार्ग तथा मलिन बस्ती में सफाई कार्य काफी संतोषजनक कराया गया है।

यह भी पढ़ें-

बरेली: सात मकान मालिकों को नोटिस जारी, चेतावनी