बरेली: बस अड्डे से पहले सवारी उतारने पर हो रहा हंगामा

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर निर्माण कार्य के चलते 90 दिन का रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके चलते नेकपुर गन्ना मिल के पास बदायूं की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों के लिए अस्थायी बस अड्डा बना दिया गया है लेकिन ये कार्ययोजना यात्रियों को नहीं भा रही है। बस अड्डे से पहले …
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर निर्माण कार्य के चलते 90 दिन का रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके चलते नेकपुर गन्ना मिल के पास बदायूं की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों के लिए अस्थायी बस अड्डा बना दिया गया है लेकिन ये कार्ययोजना यात्रियों को नहीं भा रही है। बस अड्डे से पहले सवारियों को उतारने की वजह से हर रोज हंगामा हो रहा है। जिसके बाद वहां मौजूद रोडवेज के कर्मचारी हंगामा करने वाले यात्रियों को समझाते हैं कि लाल फाटक पर रास्ता बंद होने की वजह से तीन माह तक यही तक बसों का संचालन किया जाएगा।
लाल फाटक क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बदायूं होते हुए आने वाली आगरा, मथुरा, और अलीगढ़ की रोडवेज की बसों के लिए नेकपुर में अस्थायी बस अड्डा बना दिया गया है। ये बसें यहीं से आ और जा रही हैं। बरेली और रुहेलखंड डिपो की बसें चौपुला होकर शहर के अंदर जाकर बस अड्डों पर जाकर सवारियों को उतार रही हैं। दूसरे भारी वाहनों को रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़ होकर फरीदपुर की ओर डायवर्ट किया गया है।
बदायूं की ओर से आने वाले हल्के चार पहिया और तिपहिया वाहनों की भी शहर में आवाजाही चौपुला होते हो रही है। ऐसे में शहर में भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। नेकपुर में अस्थायी बस अड्डा बनने के बाद जब सवारियों को बस अड्डे से पहले उतार दिया जा रहा है तो हर रोज जमकर हंगामा हो रहा है।
वहीं अस्थायी बस अड्डा बनने के बाद नेकपुर के पास हर रोज भयंकर जाम में फंसकर यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि पूरा किराया देने के बाद भी उन्हे बस अड्डे से पहले उतार दिया जा रहा है। उनका कहना है कि नेकपुर से बस अड्डे तक जाने के लिए ऑटो चालक भी 20 रूपए ले रहे हैं। ऐसे में उनकी जेब पर महंगाई में बोझ बड़ गया है। हालंकि हंगामा न हो इसके लिए रोडवेज की तरफ से कर्मचारियों को नेकपुर में तैनात किया गया है। बदायूं रोड पर ट्रैफिक बढ़ने से शहर के अंदर के चौराहों पर भी जाम लग रहा है।