हापुड़: सांप के साथ करतब दिखाना लड़के को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

हापुड़: सांप के साथ करतब दिखाना लड़के को पड़ा भारी, डसने से हुई मौत

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सांप के साथ करतब दिखाना एक लड़के को भारी पड़ गया और उसे अपनी जान से उसे हाथ धोना पड़ा। दरसअल लड़का जब करतब दिखा रहा था उसी बीच सांप ने उसे डंस लिया उसे पता भी नहीं और …

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सांप के साथ करतब दिखाना एक लड़के को भारी पड़ गया और उसे अपनी जान से उसे हाथ धोना पड़ा। दरसअल लड़का जब करतब दिखा रहा था उसी बीच सांप ने उसे डंस लिया उसे पता भी नहीं और करतब दिखाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

सबसे बड़े बात यह है कि, लड़के को शरीर में जहर फैल जाने तक इस बात की जानकारी ही नहीं हुई कि सांप ने डंस लिया है। जिसके बाद लड़के की शरीर जहर फैलने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मामला हापुड़ जिले के असौड़ा मंदिर के पास का है। जहां जन्‍माष्‍टमी पर्व के दिन एक जहरीला सांप निकल आया था। इस बात की सूचना जैसे देवेन्‍द्र को मिली तो वह फौरन मौके पर पहुंच गया और सांप को हांथ से पकड़ लिया।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक देवेंद्र ने सांप को हाथ में पकड़ कर करतब दिखानी शुरू कर दिया। इसी दौरान जहरीले सांप ने देवेंद्र को डंस लिया। देवेंद्र डांस करने और करतब दिखाने में इतना मशगूल था कि उसे इसका पता ही नहीं चला। कुछ ही देर में जहरीले सांप का जहर चढ़ने से देवेंद्र की मौत हो गई। देवेंद्र की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे