बरेली: दिनदहाड़े घर में घुसे दो चोरों को लोगों ने पीटकर किया लहूलुहान

बरेली, अमृत विचार। दोपहर में घर में घुसे दो चोरों को लोगों ने जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। जिसमें एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर आई पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर चोरों को हिरासत में ले लिया है। बारादरी के दुर्गानगर में रहने वाले सन्तोष कुमार गंगवार के घर …
बरेली, अमृत विचार। दोपहर में घर में घुसे दो चोरों को लोगों ने जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। जिसमें एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर आई पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर चोरों को हिरासत में ले लिया है।
बारादरी के दुर्गानगर में रहने वाले सन्तोष कुमार गंगवार के घर में मंगलवार की दोपहर 2 चोर घुस गए। जब सन्तोष का बेटा प्रत्यूष स्कूल से लौटा तो उसने घर के ताले टूटे देखे। अंदर पहुंचा तो दो लोगों की आवाज़ सुनकर उसने कमरा बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद उसने अपने पिता व पड़ोसियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने चोरों की जमकर पिटाई लगा दी।