सीतापुर: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर। कमलापुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक मां ने अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया। नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात शिशु का शव शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस …
सीतापुर। कमलापुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक मां ने अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया। नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात शिशु का शव शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुखबिरों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आखिर नवजात शिशु को किसने फेंका है। पता लगने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।