लखनऊ: पुलिस की कस्टडी से भागा शातिर चोर, जानें फिर क्या हुआ…

लखनऊ। चिनहट पुलिस की कस्टडी से शातिर चोर भाग निकला है। सिपाही अरविंद यादव और ब्रजेश, शातिर चोर भीम का मेडिकल टेस्ट कराने सीएचसी लेकर गए थे। मेडिकल टेस्ट के दौरान सिपाहियों को चखमा देकर भीम भाग निकला। भीम सीएचसी की बाउंड्री वाल फांद के भागा था। कैदी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई …
लखनऊ। चिनहट पुलिस की कस्टडी से शातिर चोर भाग निकला है। सिपाही अरविंद यादव और ब्रजेश, शातिर चोर भीम का मेडिकल टेस्ट कराने सीएचसी लेकर गए थे। मेडिकल टेस्ट के दौरान सिपाहियों को चखमा देकर भीम भाग निकला। भीम सीएचसी की बाउंड्री वाल फांद के भागा था। कैदी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। लापरवाही बरतने के चलते, सिपाही अरविंद यादव और ब्रजेश के खिलाफ चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम सीसीटीवी के साथ-साथ चिनहट सीएचसी के आस पास भी फरार कैदी को ढूंढ रही है। चिनहट इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही भीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भीम स्मैक का लती है, जिसके चलते पुलिस की टीमें क्षेत्र के स्मैकियों के अड्डों पर भी भीम की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुलिस भीम की तलाश में तिवारीगंज स्थित उसके घर पहुंची लेकिन वहां फरार कैदी नहीं मिला। सीएचसी से भागने के बाद सिपाहियों ने शाम तक भीम को ढूंढने की कोशिश की थी। जब कोई जानकारी नहीं मिली तब दोनों ने पुलिस को जानकारी दी। विभूतिखंड एसीपी अनूप सिंह ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कराया और साथ ही चोर भीम के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई।