मुरादाबाद: दिसंबर 2020 से अब तक हो चुकी है 11 होमगार्डों की मौत, 3 होमगार्डों को मिल चुकी है दुघर्टना बीमा राशि

मुरादाबाद: दिसंबर 2020 से अब तक हो चुकी है 11 होमगार्डों की मौत, 3 होमगार्डों को मिल चुकी है दुघर्टना बीमा राशि

मुरादाबाद, अमृत विचार। होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों की सेवा अवधि में मौत होने पर उनके आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश छह दिसंबर 2020 से यह व्यवस्था प्रभावी भी हो गई है। अब ड‌यूटी के दौरान स्थायी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों की सेवा अवधि में मौत होने पर उनके आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश छह दिसंबर 2020 से यह व्यवस्था प्रभावी भी हो गई है। अब ड‌यूटी के दौरान स्थायी अपंगता की स्थिति में भी पांच लाख रुपये परिजनों को दिए जाएंगे। एक अंग या एक आंख की पूरी तरह से हानि होने 2.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

मुरादाबाद जनपद में छह दिसंबर 2020 से 16 अगस्त 2021 तक कुल 11 होमगार्डों की मौत हुई है। इनमें से तीन होमगार्डों के परिजनों को दुर्घटना बीमा की राशि के रूप में पांच लाख रुपये मिल चुके हैं। जबकि अभी आठ होमगार्डों के परिवार अनुग्रह राशि का इंतजार कर रहे हैं। बिलारी की तीन नंबर कंपनी में तैनात होमगार्ड रनवीर सिंह की 13 जनवरी 2021 को हादसे में मौत हो गई थी।

उसके परिजनों को पांच लाख रुपये दुर्घटना बीमा की राशि प्राप्त हो चुकी है। इसी कंपनी में तैनात हेमराज सिंह भी ड्यूटी पर जाते समय 31 जनवरी को हादसे का शिकार हो गए थे। उनके परिवार को भी दुर्घटना बीमा राशि के रूप में पांच लाख रुपये दिए जा चुके हैं। 18 नगर कंपनी में तैनात राजीव कुमार की भी 20 फरवरी को हादसे में मौत हो गई थी। वह ड्यूटी जा रहे थे। उनके परिवार को भी पांच लाख रुपये दिए जा चुके हैं।

जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यलय से मिली जानकारी के अनुसार आठ और होमगार्ड की भी विभिन्न हादसों मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश की मौत बीमारी और हार्टअटैक से हुई। इनके परिजनों को अभी भी सरकारी मदद की प्रतीक्षा है।

खत्म नहीं हो रहा इंतजार
छोटे सिंह, श्याम सुंदर, प्रवेश कुमार, देवकरन, महावीर सिंह, ललित कुमार, नाजरा खानम,अमर सिंह के परिवारों को अभी भी मदद की आस है।

6 दिसंबर 2020 से लेकर 16 अगस्त 2021 की अवधि में विभिन्न कारणों से कुल 11 होमगार्डों की मौत हुई है। इनमें से 3 होमगार्ड की मौत सड़क हादसे में हुई थी। इनके परिजनों को दुर्घटना बीमा के रूप में पांच लाख रुपये दिए जा चुके हैं। अन्य मृतकों की सूची लखनऊ स्थित मुख्यालय को भेजी जा रही है। मनोज सिंह बघेल होमगार्ड कमांडेंट, मुरादाबाद

ताजा समाचार

World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना का बयान बोले- डरने की जरूरत नहीं, इससे होगा फायदा
बहराइच: अग्निकांड में तीन घर राख, दो लोग झुलसे
Kanpur: फर्टिलाइजर कारखाने में उत्पादन फिर ठप, एनर्जी नॉर्म्स की ओट में केएफसीएल की घटायी गयी सब्सिडी