बाजपुर: मेहर के दो लाख रुपए हड़पने का आरोप, तहरीर सौंपी

बाजपुर: मेहर के दो लाख रुपए हड़पने का आरोप, तहरीर सौंपी

बाजपुर, अमृत विचार। यहां एक महिला ने तलाक के एवज में ससुरालियों से हुए समझौते के तहत भरण-पोषण व दहेज मेहर के तौर पर प्राप्त दो लाख रुपए की रकम एक व्यक्ति द्वारा हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। केलाखेड़ा निवासी रुबीना पुत्री हनीफ ने थाने में दी तहरीर में कहा …

बाजपुर, अमृत विचार। यहां एक महिला ने तलाक के एवज में ससुरालियों से हुए समझौते के तहत भरण-पोषण व दहेज मेहर के तौर पर प्राप्त दो लाख रुपए की रकम एक व्यक्ति द्वारा हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।

केलाखेड़ा निवासी रुबीना पुत्री हनीफ ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह गांव बाजपुर निवासी आजम पुत्र आविद हुसैन के मुस्लिम रीतिरिवाजों के अनुसार हुआ था।

उसने पति व अन्य ससुरालियों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दोराहा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया था जिसमें कुछ समय तक तो मुकदमा चलता रहा, लेकिन इसी बीच केलाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथियों के सहयोग से दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था जिसमें दोनों में तलाक होना तय हुआ था।

मेहर के एवज में दो लाख रुपए की धनराशि देना तय हुआ। महिला का आरोप है कि समझौता कराने वाले व्यक्ति ने मुकदमा समाप्त होने तक धनराशि हमारे पास जमा रहेगी कहते हुए रकम अपने पास रख ली। अब मुकदमा समाप्त होने के उपरांत भी आरोपी रकम वापस नहीं कर रहा है। उसका जीवन यापन करना भी दूभर हो गया है। रुबीना का कहना है कि उसके पिता ने 14 अगस्त को आरोपित से पैसे मांगे तो उसने गालीगलौज शुरू कर दी तथा फिर से पैसों के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दी। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।