बरेली: 16 अगस्त से पंजीकरण, एक अक्टूबर से होगी धान खरीद

बरेली, अमृत विचार। गेहूं के बाद एक बार फिर शासन के निर्देश पर धान खरीद प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है। इसको लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद को लेकर शासन ने समय सारणी जारी कर दी है। जिले में 15 अगस्त तक खरीद अधिकारी नामित करने के निर्देश …
बरेली, अमृत विचार। गेहूं के बाद एक बार फिर शासन के निर्देश पर धान खरीद प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है। इसको लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद को लेकर शासन ने समय सारणी जारी कर दी है। जिले में 15 अगस्त तक खरीद अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अधिक से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ देने के लिए 16 से 31 अगस्त तक पंजीकरण किया जाएगा। सारणी आने के बाद प्रशासन ने एक अक्टूबर से होने वाली धान खरीद की तैयारी शुरू कर दी है।
धान खरीद को लेकर शासन के विशेष सचिव ओम प्रकाश वर्मा की ओर से जारी सारणी में कहा गया है कि 15 अगस्त तक जिले में डीएम की ओर से जिला खरीद अधिकारी नामित होना है। इसके बाद 16 से किसानों का पंजीकरण, नवीन पंजीकरण, पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण का काम किया जाएगा। इसी दौरान जिले में धान उत्पादन का कृषि विभाग की ओर से सर्वेक्षण कराया जाए। 31 अगस्त तक सेंटरों का निर्धारण, जियो टैगिंग, राइस मिलों का निरीक्षण किया जाएगा।
15 सितंबर तक हैंडलिंग ठेकेदार की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। डिप्टी आरएमओ सुनील भारती ने बताया अगस्त तक सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश हैं। इसके बाद पहली अक्टूबर से खरीद शुरू की जाएगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ज्यादा से ज्यादा किसान पंजीकरण कराने के लिए प्रचार प्रसार भी कराया जाएगा।
पिछले साल के पंजीकरण भी होंगे मान्य
पिछले खरीफ सीजन में जिन किसानो ने पंजीकरण करवाया है, उनको परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है। वह इस सीजन में भी पंजीकृत माने जाएंगे। इसके अलावा पहले से पंजीकृत किसान पंजीकरण में संशोधन भी करवा सकते हैं। पिछले साल पंजीकरण करवाने वाले किसानों का डाटा राजस्व रिकॉर्ड से सत्यापन कराया जाएगा।