मुरादाबाद: नाबालिग की बरामदगी को लेकर धरनारत परिवार से मिली पूनम पंडित

मुरादाबाद: नाबालिग की बरामदगी को लेकर धरनारत परिवार से मिली पूनम पंडित

मुरादाबाद, अमृत विचार। नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर एक माह से एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे परिवार से मिलने सामाजिक कार्यकर्ता पूनम पंडित शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह तन मन से उनके साथ हैं। करीब 8 माह से गायब नाबालिग की बरामदगी नहीं होने पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर एक माह से एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे परिवार से मिलने सामाजिक कार्यकर्ता पूनम पंडित शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह तन मन से उनके साथ हैं। करीब 8 माह से गायब नाबालिग की बरामदगी नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया।

इससे पूर्व सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान सीओ सिविल लाइंस हिंदू सिद्धार्थ से सपाइयों की नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सपाइयों ने एसपी देहात से मिलकर पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए पूनम पंडित ने कहा कि 8 माह से नाबालिग बेटी के गायब होने का दर्द भला एक माह से बेहतर और कौन जान सकता है।

एसपी देहात से मिलकर उठाई मामले की जांच फिर से मुरादाबाद पुलिस से कराने की मांग

बेटी की बरामदगी के लिए पूरा परिवार 1 महीने से धरने पर बैठा है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। खास बात यह है कि नाबालिग के पिता खुद भाजपा कार्यकर्ता हैं और उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है फिर भी उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित परिवार की मांग के बिना ही डीआईजी शलभ माथुर ने इस मामले की जांच संभल पुलिस को सौंप दी। उन्होंने एसपी देहात विद्यासागर मिश्र से मिलकर इस मामले की जांच पुनः मुरादाबाद पुलिस से कराए जाने की मांग की है।