अयोध्या: बेटा बनकर बेच दी वृद्ध महिला की जमीन, गिरफ्तार

अयोध्या: बेटा बनकर बेच दी वृद्ध महिला की जमीन, गिरफ्तार

अयोध्या। वृद्ध महिला का बेटा बनकर जमीन बेचने वाला जालसाज नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पूरे जनपद में पुलिस अपराध नियंत्रण अभियान चला रही है। मंगलवार शाम फर्जी बेटे की बाबत मुखबिर ने सूचना दी। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण …

अयोध्या। वृद्ध महिला का बेटा बनकर जमीन बेचने वाला जालसाज नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पूरे जनपद में पुलिस अपराध नियंत्रण अभियान चला रही है। मंगलवार शाम फर्जी बेटे की बाबत मुखबिर ने सूचना दी। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय की टीम ने बिग बाजार देवकाली रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अपना नाम विपिन मिश्रा उर्फ कुलदीप दास निवासी बामियारी थाना फखरपुर जनपद बहराईच बताया। आरोपी पर कोतवाली नगर थाने में वर्ष 2020 में विविध धाराओं में केस पंजीकृत हुआ था। तभी से फरार चल रहा था।

2013 से गायब है महिला का बेटा

नगर कोतवाली में पूर्व में वादिनी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसका बेटा कुलदीप कुमार जो मानसिक रूप से बीमार था वह वर्ष 2013 से गायब हो गया था। जिसके सम्बन्ध में जनपद अलीगढ़ में गुमशूदगी दर्ज करायी गयी थी। वादिनी मुकदमा का फर्जी बेटा विपिन मिश्रा उर्फ कुलदीप दास बनकर उनकी जमीन वर्ष 2018 में बिक्री कर दी। जिसके सम्बन्ध में वादिनी को जानकारी होने पर उक्त अभियोग थाना स्थानीय पर कृष्ण कुमार आदि पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त की काफी दिन से तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे देवकाली रोड स्थित बिग बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।

ताजा समाचार

Dihuli Massacre : 44 साल 4 महीने बाद आया कोर्ट का फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा
नागपुर हिंसा पर विधान सभा भवन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मंत्री नितेश राणे को हटाने की मांग 
PAK vs NZ : पाकिस्तान के Khushdil Shah ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Zakary Foulkes को मारा कंधा, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना 
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री बने अवधेश भदौरिया; व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत 
Hathras News : भूगोल के प्रोफेसर की अश्लील क्लास, 59 छात्राओं के साथ शूट किए ऐसे वीडियो...पोर्न साइट्स पर अपलोड
Bareilly: कुत्ता आगे आने से बेकाबू हुई बाइक...सड़क पर गिरे युवक की बस से कुचलकर मौत