69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का किया घेराव

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का किया घेराव

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीट जोड़े जाने की मांग को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे प्रदर्शन के बाद जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो नाराज अभ्यर्थी विधानभवन पर प्रदर्शन के लिए निकल पड़े। लेकिन शक्ति भवन के पास पुलिस ने उन्हें …

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीट जोड़े जाने की मांग को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे प्रदर्शन के बाद जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो नाराज अभ्यर्थी विधानभवन पर प्रदर्शन के लिए निकल पड़े। लेकिन शक्ति भवन के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया और जबरन गाड़ियों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया।

शिक्षक भर्ती के सभी 1.37 लाख पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीते करीब दो माह से बेसिक शिक्षा निदेशालय, शिक्षा मंत्री से लेकर बीजेपी कार्यालय तक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह अभ्यर्थियों ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।

दोपहर तीन बजे तक जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो अभ्यर्थी विधान भवन के सामने प्रदर्शन के लिए निकल पड़े। पहले सिकंदरबाग पर पुलिस ने रोका। इसके बाद पुलिस ने सभी को शक्ति भवन के सामने रोक लिया। जबदस्ती करने पर तमाम महिला अभ्यर्थी सड़क पर लेट गईं। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें जबरन गाड़ियों में बिठाकर ईको गार्डेन छोड़ दिया।