बरेली: महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक द्वितीय वर्ष की 16 अगस्त से लगेंगी कक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में बंद पड़े महाविद्यालयों में एक बार फिर से कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। शासन ने भौतिक कक्षाओं के संचालन, स्नातक और परास्नातक में प्रवेश और परिणाम जारी की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। इस संबंध में सभी जिलाधिकारी व कुलसचिव को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 16 अगस्त से …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में बंद पड़े महाविद्यालयों में एक बार फिर से कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। शासन ने भौतिक कक्षाओं के संचालन, स्नातक और परास्नातक में प्रवेश और परिणाम जारी की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। इस संबंध में सभी जिलाधिकारी व कुलसचिव को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
16 अगस्त से स्नातक व परास्नातक द्वितीय वर्ष की भौतिक कक्षाएं संचालित होंगी। शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक ही संचालित होंगी। संस्थानों को कोरोना नियमों का पालन करते कक्षा, प्रयोग, प्रोजेक्ट व अन्य की समय-सारणी बनानी होगी।
कोरोना की वजह से काफी समय से भौतिक कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। जुलाई में महाविद्यालयों में छात्रों की चहल-पहल देखी जा रही है, लेकिन ये सभी छात्र परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं। कोरोना की वजह से स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है। ऐसे में सभी उच्च शिक्षण संस्थान में स्नातक व परास्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई 15 अगस्त से शुरू होगी। 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के बाद 16 से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू की जाएगी।
जिन संस्थानों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश 12वीं परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाता है, उनमें 1 सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित होंगी। जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होते हैं, उनमें स्नातक प्रथम वर्ष की पढ़ाई 13 सितंबर से शुरू होगी।
स्नातक द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों की परीक्षाएं ली गई हैं, उनका परिणाम 31 अगस्त तक जारी किया जाएगा और फिर तृतीय वर्ष की कक्षाएं 6 सितंबर से शुरू होंगी।
स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम 31 अगस्त तक घोषित होगा। उसके बाद परास्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं 13 सितंबर से शुरू हो जाएंगी। कक्षाओं के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा। छात्रावासों में भी कोरोना नियमों के पालन के निर्देश जारी किए गए हैं।
बरेली: बरेली कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तरह मिलेगा एडमिशन