रायबरेली: राम गोविन्द चौधरी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- सपा की साइकिल यात्रा…

रायबरेली। समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा को झंडी दिखा कर रवाने करने के लिए रायबरेली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि सपा की साइकिल रैली योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। बता दें कि समाजवादी चिंतक पूर्व केन्द्रीय मंत्री छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जंयती पर पर बेरोजगारी, मंहगाई, …
रायबरेली। समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा को झंडी दिखा कर रवाने करने के लिए रायबरेली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि सपा की साइकिल रैली योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। बता दें कि समाजवादी चिंतक पूर्व केन्द्रीय मंत्री छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जंयती पर पर बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, मजदूर, नवजवानों की शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरोध में जिला पार्टी मुख्यालय से समाजवादी साइकिल यात्रा सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में निकाली गयी।
समाजवादी साईकिल यात्रा को मुख्य अतिथि राम गोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान सभा ने झंडी दिखाकर रवाना किये। साईकिल यात्रा सुपर मार्केट से निकल कर अस्पताल चौराहा, बस स्टेशन, कहारों का अड्डा, रतापुर चौराहा, सारस होटल चौराहा, सिविल लाइन चौराहे होते हुए पार्टी कार्यालय में समाप्त हुयी। साइकिल यात्रा में लगभग दो हजार लोग उपस्थित रहे। समाजवादी साइकिल यात्रा को रवाना करने के पूर्व मुख्य अतिथि राम गोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधान सभा ने साईकिल यात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है, नौजवान बेरोजगारी की मार से त्रस्त है।
इतिहास गवाह है पहले भी पोलियो, चेचक, कालरा जैसी महामारी से बचाव के लिए टीके मुफ्त में दिये गये परन्तु भाजपा की पाखंडी सरकार जो कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए लगाये जा रहे टीके पर भी राजनीति कर रही है, कोरोना जैसी महामारी के कारण बेरोजगार लोगों के बारे में न तो कोई योजना है और न ही उनके बारे में सरकार कोई वार्ता कर रही है, आने वाले विधानसभा चुनाव में यही साइकिल यात्रा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल रैली योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामनरेश यादव, रामदेव यादव, अरशद खान, मो. इलियास, मुकेश रस्तोगी, रामसेवक वर्मा, ओ.पी. यादव, राजेश मौर्या, श्रवण चौधरी, संजय पासी, अस्मित यादव, मो. फहीम, राम विलास यादव, हेमन्त कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह प्रधान,आई. जावेद, राहुल निर्मल, दिलदारी रायनी आदि ने समाजवादी साईकिल यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी किया।