बनबसा: बाढ़ सुरक्षा के कार्य नहीं होने से बमनपुरी के ग्रामीण परेशान

बनबसा, अमृत विचार। बाढ़ सुरक्षा के कार्य नहीं होने से बमनपुरी के ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामसभा में बाढ़ सुरक्षा कार्य के तहत वायरक्रेट लगाने का कार्य …
बनबसा, अमृत विचार। बाढ़ सुरक्षा के कार्य नहीं होने से बमनपुरी के ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामसभा में बाढ़ सुरक्षा कार्य के तहत वायरक्रेट लगाने का कार्य चल रहा है, लेकिन बरसात में हुड्डी नदी में ज्यादा पानी आने के कारण नदी गांव की तरफ लगातार भूकटाव कर रही है। नदी गांव के काफी नजदीक पहुंच गई है, जिससे ग्रामीण खासे चिंतित हैं। हालांकि उन्होंने ग्रामीणों की समस्या से एसडीएम को कई बार अवगत कराया और मांग की कि पोकलैंड मशीन की मदद से हुड्डी नदी का रुख दूसरी तरफ डायवर्ट कर दिया जाए, लेकिन पोकलैंड के बजाए जेसीबी भेजी गई, जिससे डायवर्जन का कार्य नहीं हो पा रहा।
प्रधान ने कहा है कि 11 जुलाई को आई मूसलाधार बारिश से जो तबाही हुई थी, उसकी मुख्य वजह एनएच की ग्रामसभा में पड़ने वाली तीन पुलिया हैं, जो बुरी तरह से चोक हैं। कहा कि जब भी गांव पर समस्या आती है तो अधिकारी आते हैं और निरीक्षण कर चले जाते हैं। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव से समस्या के निदान की गुहार लगाई है।