बरेली: रुविवि नैक मूल्यांकन को सन 2035 की तैयारी में जुटा

बरेली: रुविवि नैक मूल्यांकन को सन 2035 की तैयारी में जुटा

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने के प्रयास में जुट गया है। सोमवार को समिति कक्ष में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल)की बैठक की जिसमें दिसंबर में होने वाले नैक मूल्यांकन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में कुलपति ने सन 2035 तक …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने के प्रयास में जुट गया है। सोमवार को समिति कक्ष में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल)की बैठक की जिसमें दिसंबर में होने वाले नैक मूल्यांकन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में कुलपति ने सन 2035 तक की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्व के मूल्यांकन में आयी कमियों को भी दूर करने के निर्देश दिए।

बैठक में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. संजय मिश्रा ने क्राइटेरिया बेस बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने नैक मूल्यांकन की तैयारी में आनी वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए वर्ष 2016 में हुए नैक मूल्यांकन में छूटे हुए कमजोर पक्ष पर कार्य करते हुए उसे सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में आईक्यूएसी सदस्य सचिव प्रो. विनय ऋ षिवाल ने सत्र 2019-20 के एक्यूआर को भरते समय आंकड़ों के लेकर एक दूसरे के सहयोग की सराहना की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को अच्छी कैटेगरी दिलाकर हम इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा सकेंगे। कुलपति ने शोध, शिक्षा एवं परीक्षा में गुणवत्ता को लेकर गंभीरता से विचार एवं उनके क्रियान्वयन पर जोर देते हुए सभी पाठ्यक्रम में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को लागू करने की आवश्यकता जताई।

अभी परास्नातक में च्वाइस्ड बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू नहीं है। कुलपति ने पूर्व में नैक टीम के द्वारा बतायी गई कमियों जिसमें छात्रावासों में सुधार, पुस्तकालय में स्थायी लाइब्रेरियन की नियुक्ति, ग्रांट, वोकेशनल कोर्स व अन्य कमियों को दूर करने की जिम्मेदारी अलग-अलग सदस्यों को दी। बैठक में प्रो. पी.बी. सिंह, प्रो. एस.के. पाण्डेय, प्रो.सुधीर कुमार, प्रो. संजय गर्ग, प्रो. एस.एस. बेदी, डा. आभा त्रिवेदी, डा. ज्योति पाण्डेय समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बरेली: चंद्रपाल महाविद्यालय में पकड़ी सामूहिक नकल

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि
 प्रतापगढ़ : गैस रिसाव के बाद धमाके में झुलसे तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत
शाहजहांपुर: पहलगांव में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश...फूंके गए आतंकवाद के पुतले