रामपुर: आजम की सांसद निधि से विकास पर खर्च नहीं हुआ एक भी पैसा

रामपुर: आजम की सांसद निधि से विकास पर खर्च नहीं हुआ एक भी पैसा

रामपुर, अमृत विचार। आजम की सांसद निधि से जिलेभर में विकास कार्यो पर एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। 26 फरवरी 2020 को सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक और पुत्र अब्दुल्ला आजम ने एमपी एमएलए कोर्ट में सलेंडर किया था। सपा सांसद के जेल जाने के बाद सांसद निधि से होने वाले …

रामपुर, अमृत विचार। आजम की सांसद निधि से जिलेभर में विकास कार्यो पर एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। 26 फरवरी 2020 को सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक और पुत्र अब्दुल्ला आजम ने एमपी एमएलए कोर्ट में सलेंडर किया था। सपा सांसद के जेल जाने के बाद सांसद निधि से होने वाले कार्य ठप हैं। 2019-20 की सांसद निधि का 2 करोड़ 50 लाख रुपये पड़ा है।

जिले के सांसद मोहम्मद आजम खां के जेल में बंद होने के कारण जनपद में विकास कार्य कराए जाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वर्ष 2019-20 की प्रथम किश्त के दो करोड़ 50 लाख रुपये सांसद निधि का कोई पैसा खर्च नहीं हुआ है। सांसद निधि का 80 प्रतिशत पैसा खर्च होने के बाद अगली सांसद निधि आती है।

लेकिन, पहली किश्त का पैसा खर्च नहीं होने के कारण दूसरी किश्त नहीं आई। जिससे जनपद में विकास कार्य ठप पड़े हैं। हालांकि, कोरोना के चलते वर्ष 2020-2021 और 2021-2022 की सांसद निधि सरकार द्वारा रिलीज नहीं की है।

मार्च में लैप्स नहीं होती सांसद-विधायक निधि
सांसद एवं विधायक निधि का पैसा लैप्स नहीं होता है। जबकि, अन्य विभागों को मिला पैसा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च तक पैसा खर्च करना जरूरी होता है। सांसद या विधायक द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने पर निधि का पैसा उस कार्य के लिए दे दिया जाता है। सांसद मोहम्मद आजम खां की निधि का वर्ष 2019-20 की पहली किश्त का पैसा खर्च नहीं हुआ है अलबत्ता निधि का पैसा ऐसे ही पड़ा है।

फैक्ट फाइल-
वर्ष – सांसद निधि

  • 2019-20- दो करोड़ 50 लाख
  • 2020-21- कोरोना के कारण योजना स्थगित
  • 2021-22- योजना स्थगित

डीआरडीए परियोजना निदेशक पदमकांत शुक्ल ने बताया कि सपा सांसद आजम खां की वर्ष 2019-20 की पहली सांसद निधि का 2 करोड़ 50 लाख आया हुआ है। लेकिन, सांसद की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिलने के कारण निधि का कोई पैसा खर्च नहीं हुआ है। वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 में कोरोना के कारण सरकार ने योजना को स्थगित कर दिया है।

पीलीभीत: अलग-अलग मामलों में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

ताजा समाचार

बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...
कल से शुरू होगा गोवा विधानसभा का सत्र, 26 मार्च को पेश किया जाएगा बजट 
अमरोहा: पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने कहा- प्रयागराज संगम में नहाने की इच्छा है