हल्द्वानी में जालसाज रितेश पांडे पर 29 लाख की धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी में जालसाज रितेश पांडे पर 29 लाख की धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी,अमृत विचार। जालसाज रितेश पांडे जेल में है और बाहर उसके खिलाफ एक के बाद रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं। ताजा मामले में रितेश पर तीन लोगों से 29 लाख रुपए हड़पने की रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज कराई गई है। देखें वीडियो: पुलिस गिरफ्त में नटवरलाल रितेश पांडे लछमपुर गौलापार कुन्जन पोखरिया पुत्र स्व. …

हल्द्वानी,अमृत विचार। जालसाज रितेश पांडे जेल में है और बाहर उसके खिलाफ एक के बाद रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं। ताजा मामले में रितेश पर तीन लोगों से 29 लाख रुपए हड़पने की रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज कराई गई है।

देखें वीडियो: पुलिस गिरफ्त में नटवरलाल रितेश पांडे

लछमपुर गौलापार कुन्जन पोखरिया पुत्र स्व. भूपेन्द्र सिंह पोखरिया ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात मृदुल विहार पीलीकोठी निवासी रितेश पांडे से एक कार्यक्रम में हुई थी। जिसके बाद अक्सर मुलाकातें होने लगी। रितेश कुन्जन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर की सीधी भर्ती के बारे में बताया। कुन्जन ने अपनी मामा की पुत्री पूजा डसीला को नौकरी दिलवाने की बात कही। सौदा पांच लाख में तय हुआ और तीन लाख एडवांल भी दे दिए।

अगस्त 2017 में रितेश ने डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक व समाज कल्याण विभाग में रुकी भर्तियों के रिजल्ट आने की बात कही और दावा किया वह नौकरी लगवा देगा, जिस पर कुन्जन ने अपने बड़े भाई पुष्कर सिंह पोखरिया व परिचित कृष्णा चंन्द निवासी लछमपुर गौलापार की रितेश से मुलाकात कराई। पुष्कर ने अपनी पुत्री लता पोखरिया को कोऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 15 लाख और परिचित को चपरासी के पद पर नियुक्ति दिलवाने के लिए 4 लाख रुपये ले लिए।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगवाने का ठेका लेता था जालसाज रितेश पांडे

उत्तराखंड का सबसे बड़ा जालसाज रितेश पांडे गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगवाने का लेता था ठेका

कुन्जन ने अपने मामा के बेटे नागेन्द्र कफलिया की नौकरी के लिए 2,30,000 दे दिए। रितेश ने सभी को छह माह में नियुक्ति दिलाने का वादा किया, लेकिन नौकरी किसी की नहीं लगी। सभी से रितेश ने 29 लाख रुपए ले लिए और जब नौकरी नहीं लगी तो लोग पैसे वापस मांगने लगे, जिस पर रितेश उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। अब पीड़ित की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने रितेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ मिलकर करता था रितेश पांडे ठगी

रामनगर, नैनीताल, बाजपुर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा के बाद अब काशीपुर में भी नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज