रामनगर, नैनीताल, बाजपुर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा के बाद अब काशीपुर में भी नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

रामनगर, नैनीताल, बाजपुर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा के बाद अब काशीपुर में भी नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

काशीपुर,अमृत विचार। बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से 32 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिये। पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों में हल्द्वानी का जालसाज रितेश पांडे भी शामिल है, …

काशीपुर,अमृत विचार। बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से 32 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिये। पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों में हल्द्वानी का जालसाज रितेश पांडे भी शामिल है, जो फिलहाल जेल में बंद है।

यह भी देखें: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों डकार चुका ठग रितेश पांडे पहुंचा सलाखों के पीछे

ग्राम कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने डीआईजी कुमाऊं को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी जान पहचान चौधरी जगवीर सिंह तथा उसकी पत्नी चित्रा देवी निवासी ग्राम कुंडेश्वरी से थी। वर्ष 2015 जून माह में चित्रा देवी ने उससे कहा कि उनकी जान पहचान मृदुल विहार कॉलोनी शिव मंदिर के पास पीलीकोठी, हल्द्वानी निवासी रितेश पांडेय व उसकी पत्नी पिंकी पांडेय से है। वह सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का काम करते हैं। दोनों उसके घर पर आते रहते हैं और उनकी पहचान उत्तराखंड में कई मंत्रियों व सचिवों से है। यदि तुम भी अपनी नौकरी लगवाने चाहते हो तो 7 लाख रुपयों का इंतजाम कर लो और हमें दे दो।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का सबसे बड़ा जालसाज रितेश पांडे गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगवाने का लेता था ठेका

उत्तराखंड का सबसे बड़ा जालसाज रितेश पांडे गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगवाने का लेता था ठेका

जान पहचान होने के कारण उसने इन लोगों पर विश्वास करके 6 लाख रुपये चौधरी जगवीर सिंह व चित्रा देवी के घर पर इन दोनों को दे दिये। कुछ दिन बाद रितेश पांडेय व जगवीर सिंह ने कहा कि वहां पर कुछ अन्य पद और भी खाली है तुम अपनी जान पहचान के लोगों से बात करके उनका काम भी करा दो।

जगवीर सिंह से जान पहचान होने के कारण उसने अपनी जान पहचान वालों बात की तो उन्होंने भी अपने काम के लिए जगवीर चौधरी व चित्रा देवी और रितेश पांडेय को जगवीर चौधरी के घर पर जाकर रुपये दे दिये और सभी को कार्य शीघ्र ही होने का आश्वासन दिया गया।

इस प्रकार उसके साथ साथ सूरज, राजकुमार, प्रभात गौतम, चन्द्रपाल, सुनील, नितिन कुमार, कंचन, सुखविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मनोज आदि से भी कुल मिलाकर 32 लाख 60 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ले लिये। उसको व अन्य लोगों को शीघ्र ही ज्वाइनिंग लेटर देने को कहा गया। लेकिन जब ज्वाइनिंग लेटर तय समय पर नहीं दिया गया और टाल मटोल होने लगी तो उसको शक हुआ।

यह भी पढ़ें: जब पीड़ित ने ठग रितेश पांडे की एसएसपी पंकज भट्ट के सामने खोली पोल

रामनगर के बाद हल्द्वानी में भी ठग रितेश पांडे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, एसएसपी के सामने पीड़ित ने खोली जालसाज की पोल

इस संबंध में बात करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे। रितेश पांडेय जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद वह जगवीर सिंह व अन्य लोगों के साथ रितेश पांडेय के घर गया तो रितेश ने जल्दी ही कुछ रुपये उसके खाते में भेजने के लिए कहा। दो लाख रुपये उसके खाते में भेजे और दो लाख का चेक खाते में लगाने की बात कही। साथ ही चेक का फोटो उसको भेजा। लेकिन चेक द्वारा कोई पैसा उसके खाते में नहीं आया। रितेश व जगवीर के कहने पर कई बार पैसे लेने के लिए लखनऊ भी गये तो वहां पहुंचने पर रितेश ने पैसा देने के लिए मना कर दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बताते चलें कि जालसाज रितेश पांडे के खिलाफ हल्द्वानी, बाजपुर, गदरपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल में भी नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल सैकड़ों लोगों को नौकरी के नाम पर करोड़ों का चूना लगा चुका ठग रितेश पांडे सलाखों के पीछे है।