आंध्र प्रदेश के सीएम की गडकरी से मुलाकात, सड़क परियोजना समेत अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

आंध्र प्रदेश के सीएम की गडकरी से मुलाकात, सड़क परियोजना समेत अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और विशाखापत्तनम-भोगापुरम बीच कॉरिडोर परियोजना सहित अहम सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दूसरे दिन रेड्डी ने …

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और विशाखापत्तनम-भोगापुरम बीच कॉरिडोर परियोजना सहित अहम सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दूसरे दिन रेड्डी ने बेहतर संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से विशाखापत्तनम-भोगापुरम बीच कॉरिडोर परियोजना को सहयोग देने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विजयवाड़ा में पश्चिमी बाईपास का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और उन्होंने केंद्र से इस सड़क को सीआरडीए (राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण) ग्रिड रोड से जोड़ने के लिए कदम उठाने की भी अपील की। रेड्डी ने केंद्र से राज्य के लिए अतिरिक्त 17 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) को भी मंजूरी देने को कहा। वर्तमान में केंद्रीय परिवहन विभाग ने 20 आरओबी स्वीकृत किए हैं।

 

ये भी पढ़ें-

न्यायाधीशों की निजी विदेश यात्रा पर केंद्र का कार्यालय ज्ञापन निरस्त