अमरोहा: कब्र खुदाई के दौरान हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची

अमरोहा: कब्र खुदाई के दौरान हंगामा, पुलिस मौके पर पहुंची

सैदनगली, अमृत विचार । थाना सैदनगली के गांव देहरा मिलक निवासी मुस्लिम महिला की कब्र खोदने के दौरान दो पक्षों के विवाद हो गया। नजदीकी गांव निवासी दूसरे संप्रदाय के युवक ने कब्रिस्तान में अपना पट्टा बताते हुए कब्र खोदने का विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। इसके बाद कब्र खुदाई शुरू …

सैदनगली, अमृत विचार । थाना सैदनगली के गांव देहरा मिलक निवासी मुस्लिम महिला की कब्र खोदने के दौरान दो पक्षों के विवाद हो गया। नजदीकी गांव निवासी दूसरे संप्रदाय के युवक ने कब्रिस्तान में अपना पट्टा बताते हुए कब्र खोदने का विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। इसके बाद कब्र खुदाई शुरू हो सकी।

गांव निवासी 60 वर्षीया आसमां पत्नी यामीन की बीमारी के चलते शनिवार रात मौत हो गई थी। रविवार को उसके दफनाने के लिए गांव के नजदीक स्थित कब्रिस्तान में कब्र खोदाई की जाने लगी। इस दौरान नजदीकी गांव निवासी दूसरे संप्रदाय का युवक मौके पर पहुंच गया और कब्रिस्तान की भूमि पर अपना पट्टा बताते हुए कब्र खोदने का विरोध करने लगा। मौके पर हंगामा हो गया।

तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। यूपी 112 के बाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को बताया कि कब्रिस्तान दशकों पुराना है। इसमें कई पक्की कब्र भी बनी हैं। सूचना मिलते ही सीओ सतीशचंद्र पांडे भी पहुंच गए। हालांकि विरोध करने वाला उनके पहुंचने से पहले ही भाग निकला। फिलहाल कब्र खोदाई शुरू कर दी गई है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान, नशे में करेंगे उत्पात

ताजा समाचार

म्‍यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत, 1600 से अधिक लोग घायल, भारत ने भेजी राहत सामग्री
NHM: परफार्मेंस के आधार पर बढ़ेगा संविदा कर्मचारियों वेतन, कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी
नाइजीरिया: अपहरणकर्ता समझकर भीड़ ने 16 लोगों को उतारा मौत के घाट, 14 गिरफ्तार
बहराइच ने हासिल की बड़ी उपलब्धि: 86 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, डीएम करेंगी सम्मानित
मेरठ सौरभ हत्याकांड: भाजपा नेताओं ने की मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा, कहा- लाइक और कमेंट....
29 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ की थी विद्रोह की शुरुआत