अमरोहा : ‘चकबंदी विभाग में हो रहा है जमकर भ्रष्टाचार’

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यालयों में लंबित निर्विवादित नामांतरण वादों के समय पर निस्तारण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए न्यायालय में बैठे चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यालयों में लंबित निर्विवादित नामांतरण वादों के समय पर निस्तारण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की।

गुरुवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए न्यायालय में बैठे चकबंदी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने चकबंदी न्यायालयों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के विरुद्ध चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।

अधिकारी बेलगाम होकर जनता का शोषण कर रहे हैं। कुछ लोग दलालों और मध्यस्थ की भूमिका निभा कर गरीबों को न्याय से वंचित कर रहे हैं। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, बंदोबस्त अधिकारी-अमरोहा, समस्त चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारीगण को बार के साथ वार्ता करने के लिए तीन अक्टूबर को बार भवन में बुलाया गया है।

ताकि वादकारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर कुछ अंकुश लग सके। इस अवसर पर मुजाहिद चौधरी, महिपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, शिवचरन सिंह, श्यौराज सिंह राणा, वीर सिंह, सुनील भटनागर, राजेंद्र सिंह, फतेह सिंह, नरेशपाल सिंह, विजेंद्र गहलोत, मेघराज सिंह, आफताब आलम, शेर सिंह भड़ाना, वीर सिंह त्यागी, पियूष शर्मा, सुरेश सैनी, जय प्रकाश सैनी, रमेश चंद्र, मौ यामीन, संजय कुमार, समरपाल सिंह, देवेंद्र शर्मा और सुरेंद्र विधूड़ी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : धर्मांतरण के लिए मारपीट कर दबाव बनाने पर भड़के विहिप कार्यकर्ता

ताजा समाचार

 रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार