अमरोहा : भूमाफियाओं ने तालाब पर कर लिया था अवैध कब्जा, प्रशासन का चला बुलडोजर

अमरोहा : भूमाफियाओं ने तालाब पर कर लिया था अवैध कब्जा, प्रशासन का चला बुलडोजर

अमरोहा, अमृत विचार। शहर में वर्षों पुराने पनवाड़ी तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। इससे अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने भूमि संबंधित कागजात प्रशासन को दिखाए, लेकिन प्रशासन ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए जल्द से जल्द मकान खाली कराने के निर्देश दिए हैं। …

अमरोहा, अमृत विचार। शहर में वर्षों पुराने पनवाड़ी तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। इससे अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने भूमि संबंधित कागजात प्रशासन को दिखाए, लेकिन प्रशासन ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए जल्द से जल्द मकान खाली कराने के निर्देश दिए हैं।
योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर अवैध कब्जाधारकों में डर का माहौल है।

जगह-जगह अवैध कब्जों को बुल्डोजर से धवस्त कराया जा रहा है। शहर के बिजनौर मार्ग स्थित वर्षों पुराने पनवाड़ी तालाब पर कब्जाधारकों ने रेत से पटाव कर उसका अस्तित्व खत्म कर दिया है। यहां तालाब में पानी तो दूर की बात कहीं गड्ढा भी नहीं है। पिछली सरकार में अवैध कब्जाधारकों ने रातों रात यह तालाब पाटकर अवैध निर्माण कर लिए हैं। वहीं शासन से मिले तालाबों को कब्जामुक्त कराने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी के आदेश के बाद पनवाड़ी तालाब को कब्जामुक्त कराने की मुहिम शुरू हुई है।

कई दिनों से कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार को एसडीएम विजयशंकर मिश्र, तहसीलदार भूपेंद्र, नायब तहसीलदार, नगर पालिका की टीम व दो थानों की पुलिस फोर्स पनवाड़ी तालाब पर पहुंचे। दिन निकलते ही प्रशासन का बुलडोजर चला, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तालाब की खुदाई का कार्य शुरु हो गया है। अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलते ही अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया।

मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। वहां मौजूद लोगों ने अपनी जमीनों के कागजात दिखाए, लेकिन तहसीलदार ने सभी गलत ठहराते हुए उन्हें फटकार लगाकर वहां से दौड़ा दिया। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पनवाड़ी तालाब पर अवैध कब्जाधारकों ने रेत से पाटकर अवैध तरीके से मकान और दुकानें बना ली हैं जिनको ध्वस्त कराया जा रहा है।

जो लोग पनवाड़ी तालाब पर अवैध तरीके से मकान बनाकर वहां रह रहे हैं, उनको नोटिस देकर जल्द से जल्द घर खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। पनवाड़ी तलाब को अस्तित्व में लाने के लिए उसको खुदवाया जा रहा है। जल्द ही पूरे तालाब का जीर्णोंद्धार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : चौखंडी गांव के जंगल में किसानों का 22 एकड़ गेहूं का खेत जलकर राख