अमरोहा : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी शिकायतें, गैरहाजिर अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
अमरोहा,अमृत विचार। ब्लॉक परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतों में से केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। आचार संहिता हटने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। डीएम ने एडीएम को सभी गैरहाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को अमरोहा ब्लॉक …
अमरोहा,अमृत विचार। ब्लॉक परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतों में से केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। आचार संहिता हटने के बाद संपूर्ण समाधान दिवस में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। डीएम ने एडीएम को सभी गैरहाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को अमरोहा ब्लॉक में डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम ने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में समय रहते उनका निस्तारण किया जाए। कहा कि संबंधित शिकायत का शत-प्रतिशत निस्तारण करें अन्यथा डिफाल्टर होने की सूचना शासन को दी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े जितने भी विभाग हैं सभी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचकर हर हाल में जनता की शिकायत को सुनें और उनका निस्तारण समय पर करें।
डीएम ने गेहूं क्रय से सम्बन्धित निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का अनाज का क्रय पहले किया जाए न कि व्यापारियों का। अगर किसानों के साथ भेदभाव होता है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। कहा कि गेहूं क्रय करने के बाद समय पर उसके खाते में उसका पैसा पहुंच जाए घटतौली की शिकायत कहीं भी नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग से आने वाली शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मेहनत, ईमानदारी और मनोयोग से कार्य करें। शासन की मंशा है कि जो योजनाऐं चलाई जा रही है उनका लाभ सिर्फ लाभार्थी को मिलें।
उन्होंने कहा कि गरीबों का हक किसी भी कीमत पर छीना नहीं जाये और गरीबों, महिलाओं और किसानों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें कार्यालय पहुंचने पर और उनकी समस्याओं का निस्तारण ईमानदारी पूर्वक करें। समाधान दिवस में राजस्व की, पुलिस की, विकास की, आपूर्ति की, नगर पालिका, विद्युत बैंक, डूडा, उद्योग, कृषि, शिक्षा, कल्याण, पंचायत आदि अन्य विभागों की शिकायतों सहित कुल 14 शिकायतो में से दो शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एएसपी, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने मन मोहा