अमरोहा : पेड़ तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक ने लगाया पुलिस पर गलत व्यवहार करने का आरोप

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में पेड़ तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। एक पक्ष की ओर से न्यायालय का स्टे दिखाने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाने के निर्देश दिए। इस बात से खफा होकर एक पक्ष ने कोतवाली गेट …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में पेड़ तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। एक पक्ष की ओर से न्यायालय का स्टे दिखाने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाने के निर्देश दिए। इस बात से खफा होकर एक पक्ष ने कोतवाली गेट पर हंगामा कर पुलिस पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर विधायक पुत्र मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाईखेड़ा मिलक में ग्रामीणों की ओर से चंदा एकत्र करके ग्राम समाज की भूमि पर बरात घर का निर्माण कराया गया था, लेकिन ग्रामीण पीतम पुत्र रामकिशन द्वारा बरात घर की भूमि को अपना बताया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों व पीतम में कई बार नोकझोंक हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा बरात घर के सामने एक पिलखन का पेड़ भी लगाया गया था।

जिसे पीतम व उसके परिजनों ने उखाड़ दिया, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर संजीव मलिक ने दोनों पक्षों को सुना। प्रीतम पक्ष ने उस जमीन पर न्यायालय का स्टे दिखाया गया। जिस पर एसएसआई की ओर से दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाने के निर्देश दिए गए। इस बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग बुरा मान गए और कोतवाली गेट पर हंगामा कर एसएसआई पर गाली देने का आरोप लगाने लगे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलने पर विधायक पुत्र एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र खड़गवंशी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। हंगामे की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडे भी कोतवाली पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।

ग्रामीण बृजपाल ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से अपनी शिकायत सीओ के समक्ष रखी, लेकिन ग्रामीणों को समझा कर गांव को भेज दिया गया। कोतवाली में तैनात दरोगा संजीव मलिक द्वारा ग्रामीणों के साथ गलत व्यवहार किया गया है, जिसको लेकर हम सब ग्रामीणों की ओर से कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया गया था।

मेरी ओर से किसी भी ग्रामीण के साथ कोई भी गलत व्यवहार नहीं किया गया। मैंने सिर्फ दोनों पक्षों की बात सुनकर न्यायालय के आदेश का पालन करने की बात कही थी, जिसको लेकर एक पक्ष नाराज हो गया। -संजीव मलिक, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर

हंगामे की सूचना पर मैं कोतवाली पहुंचा गया। ग्रामीणों द्वारा बरात घर को लेकर हुए विवाद के बारे में बताया। ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत दी है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। -सतीश चंद्र पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : चोरी के सामान के साथ कबाड़ी समेत चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में माल बमरामद

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा