रामपुर: अमृत विचार खबर का असर, सीएचसी में दंत चिकित्सक की हुई तैनाती

रामपुर: अमृत विचार खबर का असर, सीएचसी में दंत चिकित्सक की हुई तैनाती

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग पिछले कई माह से जनता द्वारा की जा रही थी। जिसका मुद्दा अमृत विचार ने उठाया और समाचार प्रकाशन के बाद शासन ने दंत चिकित्सक की तैनाती कर दी है। जनता को अपने दांतों का उपचार कराने के लिए अब झोलाछाप का …

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग पिछले कई माह से जनता द्वारा की जा रही थी। जिसका मुद्दा अमृत विचार ने उठाया और समाचार प्रकाशन के बाद शासन ने दंत चिकित्सक की तैनाती कर दी है। जनता को अपने दांतों का उपचार कराने के लिए अब झोलाछाप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। वहीं दंत चिकित्सक की तैनाती होने से नगर वासियों में खुशी की लहर है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से स्टाफ का टोटा चला आ रहा है। एक वर्ष पूर्व सीएचसी में तैनात महिला दंत चिकित्सक का स्थानातरण हो जाने के बाद सीएचसी में किसी दंत चिकित्सक की तैनाती नही हुई थी। इसके कारण दंत चिकित्सक के ओपीडी में रखी लाखों रुपए की मशीन व उपकरण धूल फांक रहे थे। क्षेत्रीय जनता द्वारा सीएचसी में दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग शासन से लगातार की जा रही थी।

कई बार पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि शफीक अहमद अंसारी एवं उप्र उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मंडल द्वारा भी शासन को पत्र भेज कर दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग की गई। दंत चिकित्सक की तैनाती एवं धूल फांक रही मशीन का प्रकाशन अमृत विचार ने 27 सितंबर को किया। तैनाती का मुद्दा उठाया तो खबर का असर दिखाई दिया। 10 दिन से पहले ही शासन ने सीएचसी ने दंत चिकित्सक डा. शैलेन्द्र कुमार की तैनाती कर दी। दंत चिकित्सक ने अपना कार्य भार मंगलवार को संभाला। धूल फांक रही मशीन व अन्य उपकरणों को चालू किया। जैसे ही दंत चिकित्सक की तैनाती की सूचना नगर वासियों को लगी, उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। दंत चिकित्सक डा. शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि दांतों से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो लोग सीएचसी में आएं।

दंत चिकित्सक की तैनाती की मांग शासन से की गईं थी। अमृत विचार ने इस मुद्दे को उठाया और शासन से दंत चिकित्सक की तैनाती कर दी गई। जो सराहनीय है। शफीक अंसारी पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि

अमृत विचार ने दंत चिकित्सक की तैनाती का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशन किया। जिसका असर हुआ शासन ने शीघ्र ही सीएचसी में दंत चिकित्सक की तैनाती कर दी। अब क्षेत्रीय जनता को दंत चिकित्सक का लाभ मिल सकेगा। अनवर अली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष

नियुक्ति कर दी गई है। अब मरीजों को सीएचसी पर सभी सुविधाएं मिलेंगी। लोग झोलाछाप चिकित्सकों के उपचार से बच सकेंगे। अब मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं। शैलेन्द्र कुमार, चिकित्सक